सलमान ने किया खुलासा, क्यों नहीं करना चाहते शादी!
सूरज बड़जात्या डायरेक्टेड फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी ओपनिंग मिली है। फिल्म में सलमान खान और सोनम कपूर लीड रोल में हैं। प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सोनम से पूछे गए सवाल का सलमान ने वो जवाब दिया, जिसे उनका हर फैन जानना
मुंबई। सूरज बड़जात्या डायरेक्टेड फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी ओपनिंग मिली है। फिल्म में सलमान खान और सोनम कपूर लीड रोल में हैं। प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सोनम से पूछे गए सवाल का सलमान ने वो जवाब दिया, जिसे उनका हर फैन जानना चाहता है।
जानिए, रणबीर को क्यों डराती हैं उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड दीपिका
एक वेबसाइट की खबर के अनुसार सोनम से पूछा गया कि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि सभी आदमी जो भी अपनी मां से प्यार करते हैं वह अच्छे पति बनते हैं। सलमान खान भी अपनी मां से प्यार करते हैं, तो क्या...?
सुप्रिया पाठक ने किया खुलासा, क्यों नहीं चाहती थीं एक्ट्रेस बने बेटी
इस बात पर सोनम ने कहा कि वह भी एक अच्छे पति बनेंगे। लेकिन सलमान, सोनम की बात से सहमत नहीं हुए। उन्होंने तुरंत सोनम को रोकते हुए कहा, 'मुझे इस पर शक है, सोनम। मैं सबसे खराब पति बनूंगा इसलिए मैं शादीशुदा नहीं हूं। क्योंकि मुझे पता है जो मेरे साथ रहेगी वो भी खुश नहीं रहेगी। जब मुझे पता है कि वो मेरे साथ खुश नहीं रह सकती, तो मैं किसी को इस बंधन में क्यों बांधू। मैं उसके साथ शादी करके उसे दुखी नहीं करना चाहता। लेकिन हां मैं एक अच्छा पिता साबित हो सकता हूं।'
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 'प्रेम रतन धन पायो' पर हुई धनवर्षा
सलमान से हर इंटरव्यू में उनकी शादी से जुड़ा कोई ना कोई सवाल जरूर पूछा जाता है। हर बार सलमान इस सवाल का टाल जाते हैं। हालांकि पिछले दिनों खबर थी कि सलमान ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से सगाई कर ली है। लेकिन सलमान ने इन बातों को अफवाह बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।