Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर बोले- दीपिका डराती हैं उन्‍हें, जानिए कैसे

    कभी रिलेशनशिप में रह चुकें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्‍म 'तमाशा' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं। दोनों ही बॉलीवुड के टॉप स्‍टार्स में शुमार हैं। रणबीर ने तो 'राजनीति' से लेकर 'ये जवानी है दिवानी' तक हर तरह की फिल्‍में की हैं और कई को-एक्‍टर्स को

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 13 Nov 2015 03:50 PM (IST)

    नई दिल्ली। कभी रिलेशनशिप में रह चुकें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। दोनों ही बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में शुमार हैं। रणबीर ने तो 'राजनीति' से लेकर 'ये जवानी है दिवानी' तक हर तरह की फिल्में की हैं और कई को-एक्टर्स को कड़ी टक्कर भी दे चुके हैं। मगर फिर भी उनका कहना है कि उनकी फिल्म 'तमाशा' की को-स्टार और एक्स-गर्लफ्रेंड दीपिका मस्तीखोर हैं और एक एक्टर के तौर पर उन्हें डराती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या दिव्यांका त्रिपाठी को फिर से हो गया प्यार?

    दरअसल, रणबीर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दीपिका की खुलकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने एक एक्टर के तौर पर काफी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रणबीर ने कहा, 'जब भी उनके साथ काम करता हूं तो अच्छा महसूस होता है और मुझे उनके साथ काम करने में काफी संतुष्टि मिलती है। एक एक्टर के रूप में वो मुझे डराती हैं।'वहीं रणबीर का मानना है कि व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से उनमें काफी सुधार हुआ है। दोनों ने 'बचना ऐ हसीनों' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

    कपिल शर्मा को इस नेक काम के लिए पेटा करेगी सम्मानित

    रणबीर ने यह भी कहा, जब मैंने उनके साथ 'बचना ऐ हसीनों' में काम किया था, तो वो अलग थीं। वह शमीर्ली और संकोची थीं। इसके बाद जब उनके साथ 'ये जवानी है दिवानी' में काम किया तो अचानक काफी बदलाव नजर आया। सिनेमा और जीवन की समझ आई, और थोड़ा आत्मा में बदलाव आया, जिससे हम सब डर गए। रणबीर ने यह भी बताया कि दीपिका सभ्य और गौरवशाली होने के साथ मजाकिया भी हैं। आपको बता दें कि दोनों की फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज हो रही है।