सलमान ने ढूंढा नवाजउद्दीन का कांप्टीटर, देखिए कैसे फटाफट बोलता है चड्ढी डायलॉग!
सलमान इन दिनों मनाली में है, और अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन अपने भाई की फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं।

मुंबई। नवाजउद्दीन सिद्दीकी फ्रीकी अली के प्रमोशन के लिए काफी वक्त से चड्ढियां बेच रहे हैं। एक मिनट तक बिना रुके जब नवाज डायलॉग बोलते हैं, तो उसे देखकर बड़े-बड़ों को पसीने छूट जाते हैं, लेकिन अब नवाज को मिला है एक जबर्दस्त कांप्टीटर। मजे की बात ये, कि इसे ढूंढकर लाए हैं खुद सलमान खान।
सलमान खान पिछले कई दिनों से अपने भाई सोहेल खान की फिल्म 'फ्रीकी अली' के प्रोमोशन में जुटे हैं, और वो नवाजउद्दीन सिद्दीकी को भी काफी प्रोमोट कर रहे हैं। अब सलमान ने फिल्म के प्रमोशन का बेहद दिलचस्प तरीका खोजा है। दरअसल, सलमान इन दिनों मनाली में है, और अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन अपने भाई की फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। वहां भी वह इसे प्रोमोट ही कर रहे हैं।
नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने रणवीर सिंह को दिया चड्ढी चैलेंज
सलमान ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक बच्चे के साथ हैं। ये बच्चा फ्रीकी अली के अंदाज में नवाज का चड्ढी डायलॉग बोलता दिखाई देता है, और सलमान संवाद बोलने के इस अंदाज़ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, और वे नवाज़ को भी कह रहे हैं कि देखा नवाज़, बच्चा तुमसे भी आगे है।
83 की हुईं आशा भोंसले, बेबाक बातें... आवाज की मस्ती है पहचान
दिलचस्प बात ये है, खुद सलमान इस डायलॉग को बोलने से हाथ खड़े कर चुके हैं। सलमान अपने अंदाज में फिल्मों के प्रमोशन करते हैं, और इस बार नवाज़ और अपने भाई की फिल्म को प्रमोट करने के दिलचस्प तरीके ढूंढ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।