Exclusive: नवाजउद्दीन सिद्दीकी का रणवीर सिंह को 'चड्ढी चैलेंज'
अब इंतजार रणवीर सिंह के डायलॉग का है। वैसे वो ऐसे खतरों से घबराते नहीं हैं, और इस दफा तो मामला इज्जत का हो गया है।

संजय मिश्रा, मुंबई। फ्रीकी अली में नवाज़उद्दीन सिद्दीकी का चड्ढी वाला डायलॉग काफी फेमस हो रहा है। इस डायलॉग को बोलने की हिम्मत खुद दबंग सलमान खान भी ना जुटा सके। नवाज ने अब ये चैलेंज रणवीर सिंह को दिया है।
वन टेक में किया गया पूरे एक मिनट का चड्ढी डायलॉग इन दिनों बॉलीवुड में खूब चर्चा में है। नवाज़ ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में बताया, कि इस डायलॉग को वन टेक में करने चैलेंज उन्होंने रणवीर सिंह को दिया है, और इसके पीछे एक खास वजह है। दरअसल, नवाज़ मानते हैं कि उनका ये एक मिनट का ये डायलॉग बॉलीवुड उसी मस्ती भरे अंदाज़ में अगर कोई कर सकता है, तो वो रणवीर सिंह हैं। फिल्म के इस डायलॉग को नवाज़ ने बंद कमरे में एक घंटा रिहर्सल के बाद एक टेक में ओके कर दिया था।
एमएस धोनी का ये गाना खोलेगा कैप्टन कूल के रोमांस के राज़
पहली बार जब सलमान ने नज़ाज़ुद्दीन को स्टेज पर इस डायलॉग को लाइव परफॉर्म करते देखा था, तो खान साहब के होश उड़ गए थे, और सलमान ने उसी समय कहा था, कि ये डायलॉग अगर उन्हें कभी बोलना पड़ता, तो एक टेक छोड़िए पचास टेक में भी मुश्किल होता।
खुला राज़, जोया अख्तर की फिल्म में ये रोल निभाएंगे रणवीर सिंह
अब इंतजार रणवीर सिंह के डायलॉग का है। वैसे वो ऐसे खतरों से घबराते नहीं हैं, और इस दफा तो मामला इज्जत का हो गया है। देखते हैं बाजीराव इस चुनौती का मुकाबला कैसे करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।