खुला राज, जोया अख्तर की फिल्म में ये किरदार निभाएंगे रणवीर सिंह
रणवीर कपूर, जोया अख्तर की अगली फिल्म में क्या किरदार निभाने वाले हैं? इस राज से पर्दा उठ गया है।

नई दिल्ली। रणवीर सिंह की अगली फिल्म और किरदार को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। सुनने में आया था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार रणवीर निभाने वाले हैं। लेकिन रणवीर अपनी अगली फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में करने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी।
रणवीर इन दिनों जोया अख्तर की फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं। वह इसमें एक रैपर का किरदार निभाने जा रहे हैं। रणवीर झुग्गी-झोपड़ी एरिया में रहने वालेऐसे रैपर की भूमिका निभा रहे हैं, जो धारावी के मशहूर बैंड स्लमगॉड्स से प्रेरित है। रणवीर इससे पहले किसी फिल्म में रैपर की भूमिका में नजर नहीं आए हैं। यह पहला मौका होगा, जब वह एक रैपर के किरदार में नजर आएंगे।
आखिरकार फिर एक होने जा रहे संजय दत्त और सलमान खान!
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल ही दिसंबर के महीने में शुरू हो सकती है। रणवीर इन दिनों अपने किरदार के लिए काफी तैयारियां कर रहे हैं। वह हिप-हॉप सीख रहे हैं। इसके अलावा स्लम एरिया में रहने वाले लड़के के लहजे को पकड़ने की भी वो कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि जोया अख्तर की पिछली फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भी रणवीर सिंह ने काम किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।