Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे स्पेशल: बेबाक बातें, मस्ती भरे सुर हैं आशा भोंसले की पहचान!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 02:14 PM (IST)

    उदित को आशा जी का बालों में गजरे लगाना आज भी बेहद पसंद है। वो कहते हैं कि वो हमेशा बिंदास रही हैं और बेबाकी से अपनी बात रखती हैं और यही बातें उन्हें बाकी लोगों से जुदा करती हैं।

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आशा भोंसले आज अपना 83 वां जन्मदिन मना रही हैं। हिंदी सिनेमा को अपनी आवाज से अमीर बनाने वाली आशा जोश और जूनून के साथ काम करना पसंद करती हैं।

    मशहूर सिंगर उदित नारायण ने आशा ताई को उनके जन्म दिन पर बधाई दी है, और उनके साथ गुजरे लम्हों को याद किया। उदित नारायण आशा के साथ काम करने का सौभाग्य मिलना अपनी जिंदगी की अहम् उपलब्धियों में से एक मानते हैं। उदित बताते हैं कि बचपन से वो उनकी आवाज़ के फैन रहे थे, इसलिए जब वह स्ट्रगल के दिनों में मुंबई आये, तो वो उन स्टूडियोज में जाया करते थे, जहां आशा जी के गानों की रिकॉर्डिंग हुआ करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएस धोनी का ये गाना खोलेगा कैप्टन कूल के रोमांस के राज़

    उदित कहते हैं- ''जब मैंने आशाजी के साथ काम करना शुरू किया, तो उन्होंने बताया कि वो हमेशा मुझे देखा करती थीं, और वो समझ गयी थीं कि मैं कुछ तो कर पाऊंगा सिंगिंग में। मुझे याद है, मैं पंचम दा से मिलने भी उनके घर जाता था। तो वहां भी मिलती थीं वो मुझसे। आरडी बर्मन साहब ने एक फिल्म 'ग्यारह जख्म' में मुझसे गाना गवाया था। उस गाने को मोहम्मद रफ़ी साहब और आशा जी गा रहे थे। उसी गाने की चंद लाइनें मुझे आशा जी कहने पर गाने को मिलीं।''

    25 साल का हुआ 'चाणक्य', डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया कैसे बना सीरियल

    उदित बताते हैं कि भले ही वो चंद लाइनें थीं, लेकिन मेरे लिए उन लीजेंड्स के साथ गाना ही बड़ी बात थी। उस दिन आशाजी ने मुझसे कहा था, बहुत हुआ तुम्हारा संघर्ष, तुम्हरा भविष्य अच्छा है। तुम आगे अच्छा करने वाले हो। उन्होंने पंचम दा को भी कहा... लड़के में बात है। इसको मौका दें। बाद में मुझे आशाजी के साथ 'दिल तो पागल है', 'लगान', 'प्यार तो होना ही था' जैसी फिल्मों में गाने मिलते रहे।

    मीरा नहीं, ये है बेबी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का टाइटल

    उदित को आशा जी का बालों में गजरे लगाना आज भी बेहद पसंद है। वो कहते हैं कि वो हमेशा बिंदास रही हैं और बेबाकी से अपनी बात रखती हैं और यही बातें उन्हें बाकी लोगों से जुदा करती हैं। फिल्म 'दिल तो पागल है' का गीत 'मुझको हुई न खबर...' को उन्होंने खूब मस्ती से गाया था। जैसे वाकई करिश्मा कपूर की उम्र की लड़की गा रही हो। उनसे यही सारी चीजें तो हमें सीखनी चाहिए।