Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Revealed: 'मीरा' नहीं, ये है 'बेबी' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का टाइटल

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 06:49 PM (IST)

    तापसी ने फिल्म के बारे में बताया कि वो इसमें काफी एक्शन कर रही हैं, जिसके लिए पिछले तीन हफ्ते से वर्कशॉप कर रही हैं।

    Hero Image

    मुंबई। तापसी पन्नू ने अपनी अगली फिल्म 'नाम शबाना' के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये वही फिल्म है, जिसे पहले जिसका टाइटल पहले 'मीरा' था। फिल्म में काफी एक्शन होगा।

    'नाम शबाना' दरअसल नीरज की फिल्म फ्रेंचाइजी 'बेबी' का हिस्सा है। इस फिल्म में एजेंट शबाना कैफ की कहानी दिखाई जाएगी। 'बेबी' में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। शबाना का किरदार कुछ देर के लिए ही आता है। फिल्म में वो उस सिक्वेंस में नजर आता है, जब अक्षय का किरदार आतंकवादियों के एक सहयोगी को पकड़ने काठमांडू जाता है। मगर 'नाम शबाना' पूरी तरह तापसी की फिल्म होगी। इसमें उनके स्पाई एजेंट बनने के सफर को कवर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंक के इन दृश्यों को करते वक्त क्यों पीली पड़ गई थीं तापसी

    तापसी ने फिल्म के बारे में बताया कि वो इसमें काफी एक्शन करने वाली हैं, जिसके लिए पिछले तीन हफ्ते से वर्कशॉप कर रही हैं। 'पिंक' की रिलीज के बाद 'नाम शबाना' की शूटिंग शुरू हो जाएगी। खास बात ये है कि इस फिल्म को शिवम नायर डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर नीरज ही रहेंगे।