इन तीन स्टार-पुत्रों को एक साथ लॉन्च करेंगे सलमान खान
अभिनेता सलमान खान ने कई अंजान चेहरों को बॉलीवुड में पहचान दिलाई है। एक बार फिर वे कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं। इस बार तो सलमान एक साथ तीन अभिनेताओं के बच्चों को लॉन्च करने जा रहे हैं।
मुंबई (भारती दुबे)। अभिनेता सलमान खान ने कई अंजान चेहरों को बॉलीवुड में पहचान दिलाई है। एक बार फिर वे कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं। इस बार तो सलमान एक साथ तीन अभिनेताओं के बच्चों को लॉन्च करने जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि सलमान खान रजा मुराद के बेटे अली, डैनी डेजोंग्पा के बेटे रिंजिंग और विजय आनंद के बेटे वैभव आनंद को एक तेलगु फिल्म हैप्पी डेज से लॉन्च करने जा रहे हैं। साउथ के निर्माता सेखर कमुला फिल्म का निर्माण करेंगे। रजा मुराद से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, सलमान अली को इस फिल्म में पहले से ही चाहते हैं, मुझे पता है कि अली लुक टेस्ट में पास हो चुका है, लेकिन आगे का पता नहीं है। इधर, डैनी कहते हैं कि उन्हें इस बारे में कुछ खास पता नहीं है। जहां तक पता है कि अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। विजय आनंद इस बारे में कुछ भी कहने के लिए मौजूद नहीं हैं।
गौरतलब है कि सलमान इन तीनों के परिवार के करीब हैं। इनके साथ उनका पारिवारिक रिश्ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।