गवाह ने कहा, नशे में नहीं थे सलमान
फुटपाथ पर कार चढ़ा देने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को राहत मिली है। इस मामले में स्थानीय अदालत के समक्ष पेश हुए गवाह ने कहा कि घटना के समय सलमान नशे में नहीं थे। 2
मुंबई। फुटपाथ पर कार चढ़ा देने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को राहत मिली है। इस मामले में स्थानीय अदालत के समक्ष पेश हुए गवाह ने कहा कि घटना के समय सलमान नशे में नहीं थे। 28 सितंबर, 2002 को बांद्रा में हुई इस घटना में सड़क के किनारे सो रहे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी जबकि चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
गवाह फ्रांसिस फर्नाडीस ने सत्र न्यायाधीश डी. डब्ल्यू. देशपांडे को बताया कि घटना के बाद लोगों की आवाज सुनकर वह घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उग्र भीड़ ने पत्थर और लाठियों के साथ सलमान को घेरा हुआ था। उन्होंने कहा कि सलमान के पास जाने पर उनसे किसी भी तरह की शराब की महक नहीं आ रही थी। वह बिल्कुल सामान्य लग रहे थे।
पुलिस का कहना है कि घटना से पहले सलमान ने जे. डब्ल्यू. मैरिएट होटल में अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी और नशे में गाड़ी चला रहे थे। लोक अभियोजक के सवाल के जवाब में फर्नाडीस ने कहा, बचाओ, बचाओ की आवाज सुनकर मैं जागा और घटनास्थल पर गया। वहां लोगों ने सलमान को घेरा हुआ था। मुझे देखकर सलमान ने कहा कि कमांडर मुझे बचा लीजिये। उन्होंने कहा कि सलमान की जान खतरे में लग रही थी। फर्नाडीस की पत्नी ने सलमान को अपनी कार में बैठने के लिए कहा और वे उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने में सफल रहे। पुलिस मौके पर थोड़ी देर से आई। सुनवाई के दौरान सलमान अपने बॉडीगार्ड और अपनी बहनों अलवीरा और अर्पिता के साथ मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।