Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की जिंदगी में वापस आ गई हैं संगीता?

    By Edited By:
    Updated: Thu, 01 May 2014 11:49 AM (IST)

    यह खबर आपको हैरान कर सकती है, लेकिन चर्चाएं देखकर तो यही लग रहा है कि सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी उनकी जिंदगी में वापस आ रही हैं। मुंबई के एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि सलमान यह वीकेंड पनवेल के अपने फॉर्म हाउस में संगीता बिजलानी के साथ मनाएंगे।

    मुंबई। यह खबर आपको हैरान कर सकती है, लेकिन चर्चाएं देखकर तो यही लग रहा है कि सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी उनकी जिंदगी में वापस आ रही हैं। मुंबई के एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि सलमान यह वीकेंड पनवेल के अपने फॉर्म हाउस में संगीता बिजलानी के साथ मनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि सलमान साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक की शूटिंग खत्म करके पोलैंड से भारत लौट रहे हैं और वे सीधे अपने पनवेल के फॉर्म हाउस में जाएंगे। संगीता और सलमान एक समय काफी नजदीक रहे थे, लेकिन संगीता और क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की शादी होने के बाद दोनों में दूरियां आ गई थीं। अजहर का नाम बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा से जुड़ा तो संगीता अजहर से अलग हो गई और एक बार फिर उनका सलमान के घर आना-जाना शुरू हो गया।

    बताया जाता है कि संगीता और सलमान की बहन अलवीरा के बीच गहरी दोस्ती है। जब यह खबर छापने वाले अखबार ने संगीता से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैं अभी दिल्ली में हूं। मुझे अपना वीकेंड प्लान अभी नहीं पता।'

    पढ़ें: हनीमून पर जा रहे हैं सलमान खान

    पढ़ें: सबसे ऊंची बिल्डिंग की 40वीं मंजिल से लटके सलमान खान