हनीमून पर जा रहे हैं सलमान खान!
सलमान खान दोबारा हनीमून पर जा रहे हैं। चौंकिए मत, हम एक्टर सलमान खान की नहीं, कोरियोग्राफर सलमान युसूफ खान की बात कर रहे हैं। रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान वे दुबई में थे, लेकिन पत्नी के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए थे, इसलिए अब उसकी भरपाई का प्लान बना रहे हैं।
मुंबई। सलमान खान दोबारा हनीमून पर जा रहे हैं। चौंकिए मत, हम एक्टर सलमान खान की नहीं, कोरियोग्राफर सलमान युसूफ खान की बात कर रहे हैं। रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान वे दुबई में थे, लेकिन पत्नी के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए थे, इसलिए अब उसकी भरपाई का प्लान बना रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि सलमान को एक ट्रैवल और डांस शो होस्ट करने का मौका मिल रहा है। इस दौरान उन्हें पूरी दुनिया घूमने का मौका मिलेगा। वे चाहते हैं कि काम के बहाने वे पत्नी के साथ थोड़ा वक्त बिता सकें। इसलिए पत्नी को साथ लेकर जाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि सलमान ने दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड फैजा हरमैन से शादी की थी, लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण पत्नी को वक्त नहीं दे पा रहे थे।
पढें: कैसे वाहवाही लूटने के चक्कर में कपिल शर्मा को खानी पड़ी गालियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।