Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: सलमान ने इस लड़की को शादी के लिए किया प्रपोज और वो लूलिया नहीं हैं!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 02:33 PM (IST)

    एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान जिस लड़की को प्रपोज कर रहे हैं, वो लूलिया वंतूर नहीं हैं जिनके साथ उनके सात फेरे लेने की जोरदार चर्चा है।

    मुंबई (जेएनएन)। बॉलीवुड के 'मोस्ट वांटेड' बैचलर सलमान खान का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़की को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं और आप जानकर चौंक जाएंगे कि वो लूलिया वंतूर नहीं हैं जिनके साथ सलमान के इस साल सात फेरे लेने की जोरदार चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैर, इससे पहले कि आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने शुरू कर दें, आपको बता दें कि सलमान ने जिसे प्रपोज किया है वो एक छोटी सी बच्ची है जिससे वो एक टूर पर मिले थे और वो इतनी पसदं आई कि उन्होंने शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

    यह भी पढ़ें- धोनी की फिल्म से नौ साल बाद सलमान की इस हीरोइन की हुई वापसी

    बच्ची की मां ने बताया कि वो रक्त संबंधी एक बीमारी से जूझ रही है और बोन मैरो (अस्थि मज्जा) ट्रांसप्लांट की जरूरत है। साथ ही उन्होंने सलमान से यह भी अनुरोध किया कि वो वहां मौजूद ऑडियंस को बोन मैरो रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन कराने को प्रेरित करें और उनकी बच्ची की जिंदगी बचाने में मदद करें। इस पर सलमान खुद उनकी मदद को तैयार हो गए। ये रहा वो वीडियो, जो वायरल हो रहा है। आप खुद ही देख लीजिए वो दिलचस्प पल, जब सलमान उस बच्ची को प्रपोज करते नजर आते हैं। उनके एक फैन क्लब ने हाल ही में यह वीडियो शेयर किया है।

    So cute! Watch Golden Heart #SalmanKhan proposes little baby girl ❤️

    A video posted by Salman Khan (@salmankhanfanclub) on

    यह भी पढ़ें- कुछ तो पक रहा है सोनम कपूर और दिल्ली के इस बिजनेसमैन के बीच, ये रहा सबूत!