Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी की फिल्‍म से नौ साल बाद सलमान की इस हीरोइन की हुई वापसी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 02:09 PM (IST)

    इस हीरोइन के फैंस को भी जरूर धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्‍म देखनी चाहिए, जिससे उनकी नौ साल बाद पर्दे पर वापसी हुई है। यह फिल्‍म आज रिलीज हो गई।

    नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं भूमिका चावला की मासूमियत पर हर कोई फिदा हो गया था। अब नौ साल बाद उनकी वापसी हुई है और वो भी नीरज पांडे की फिल्म 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से, जो भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी है और आज सिनेमाघरों में रिलीज भी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- अर्जुन कपूर ने श्रद्धा के साथ किया 'डीडीएलजे' का वो सीन, देखें तस्वीर

    भूमिका को लगता है कि सबसे ज्यादा सफल कप्तान की निजी जिंदगी के बारे में हर किसी को जानना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही प्रेरणादायक है। 'आइएएनएस' से बातचीत में भूमिका ने कहा, ऐसा बहुत कुछ है जो मैं धोनी के बारे में नहीं जानती थी, फिल्म में काम करने के बाद इसके बारे में मुझे पता चला। मैं निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि ज्यादातर लोगों को धोनी की पर्सनल साइड के बारे में नहीं पता होगा और यह ऐसा है, जिसके बारे में सबको जानना चाहिए। यह बहुत ही प्रेरणादायक कहानी है और दिखाता है कि क्रिकेटर धोनी के अलावा भी बहुत कुछ है।'

    यह भी पढ़ें- 'मिर्जिया' की हीरोइन ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खोला ये बड़ा राज

    आपको बता दें कि 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की मुख्य भूमिका निभाई है और उनके रोल के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। धोनी भी इस फिल्म से लगातार जुड़े रहे हैं और प्रमोशन करते भी नजर आए हैं। सुशांत के अलावा कियारा आडवाणी, दिशा पटानी और अनुपम खेर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।