सलमान और संजय दत्त के बीच हुआ था झगड़ा और बंद हो गई बातचीत!
संजय दत्त की बर्थडे पार्टी में पिछले दिनों सलमान खान नहीं पहुंचे। तभी साफ हो गया था कि इन स्टार्स के बीच बातचीत बंद है।
नई दिल्ली। सलमान खान और संजय दत्त में अनबन क्यों चल रही है, इस बात का खुलासा हो चुका है। लेकिन आईफा अवार्ड के दौरान मैड्रिड में सल्लू और संजू के बीच ऐसा क्या हुआ कि इनकी बातचीत तक बंद हो गई? इस राज से भी अब पर्दा उठ चुका है। यहां कुछ ऐसा हुआ कि संजय दत्त मैड्रिड छोड़ अपने परिवार के साथ यूरोप टूर पर निकल गए थे।
संजय दत्त और सलमान खान भले ही कहें कि उनके बीच कोई विवाद नहीं है, लेकिन अब इनके बीच का झगड़ा जगजाहिर हो गया है। संजय दत्त की बर्थडे पार्टी में पिछले दिनों सलमान खान नहीं पहुंचे। तभी साफ हो गया था कि इन स्टार्स के बीच बातचीत बंद है। दरअसल, इस विवाद की शुरुआत तो तभी हो गई थी जब संजय दत्त ने मैनेजर रेशमा शेट्टी को निकाल दिया था। रेश्मा ही सलमान खान की भी मैनेजर हैं। लेकिन ये विवाद तब और बढ़ गया, जब मैड्रिड में संजय और सलमान के बीच तीखी बहस हो गई।
करण जौहर ने खोला अपनी दो पत्नियों का राज, दोनों के साथ हैं बेहद खुश
एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक, सलमान खान उस होटल में गए थे, जहां मैड्रिड में संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता और बच्चों के साथ ठहरे हुए थे। यहां सलमान और संजय के बीच पहले तो नॉर्मल बातचीत होती रही, लेकिन धीरे-धीरे ये बातचीत झगड़े में बदल गई। दरअसल, सलमान जिस अंदाज में संजय दत्त को समझा रहे थे, वो उन्हें पसंद नहीं आया। संजय को लगा जैसे सलमान उन्हें बेवजह का ज्ञान दे रहे हैं। ये बहस इतनी बढ़ गई कि संजय दत्त मैड्रिड छोड़ यूरोप के टूर पर फैमिली के साथ निकल गए।
तस्वीरें: इन 5 गलतियों ने दिखा दिया दीपिका को सही रास्ता
ऐसी उम्मीद थी कि संजय दत्त के जन्मदिन पर सलमान आएंगे और झगड़ा खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि जन्मदिन के मौके पर संजय दत्त ने मीडिया के सामने कहा कि सलमान उनके भाई थे, भाई हैं और भाई रहेंगे। उधर सलमान ने भी हाल ही में अपने खास दोस्तों की लिस्ट में संजय दत्त का नाम लेकर जताने की कोशिश की कि इनके बीच कोई विवाद नहीं है।
बता दें कि संजय और सलमान के बीच विवाद की वजह रेशमा शेट्टी हैं। संजय जब जेल से बाहर निकलने वाले थे, तब रेशमा ही उनके पीआर और उन्हें फिल्म दिलाने के काम में अपनी टीम के साथ जुटी हुई थीं। लेकिन संजय दत्त को बाहर आने के बाद कोई फिल्म नहीं मिली। जब संजय दत्त ने वजह जाननी चाही, तो पता चला कि रेशमा ने उनकी फीस इतनी बढ़ा दी है कि उन्हें कोई अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करना चाह रहा। इतना ही नहीं संजय दत्त के पास जो पहले फिल्म थीं, उनके प्रोड्यूसर भी अब पीछे हटने लगे थे। ये जानकर संजय दत्त ने रेशमा को काम से हटा दिया। इस पर सलमान, संजय दत्त से नाराज हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।