Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर ने खोला अपनी 'दो पत्नियों' का राज, दोनों से हैं बेहद खुश

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 07:45 AM (IST)

    करण जौहर ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उन्‍होंने हाल ही में बताया कि उनकी दो पत्नियां हैं और दोनों से वह बेहद खुश हैं।

    नई दिल्ली (पीटीआई)। करण जौहर इन दिनों फिल्म और टीवी दोनों के लिए काम कर रहे हैं। इन दोनों का वह भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि फिल्मों की तरह टीवी में भी करण जौहर के लिए सफलता बहुत मायने रखती है। सेलेब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' के अलावा करण 'झलक दिखला जा' और 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को भी जज कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर ने कहा, 'हर गुरुवार को टीआरपी की रेटिंग आती है। मैं हर बार अपनी टीम को फोन कर कहता हूं कि देखो हम कहां पर हैं। हम ऊपर गए हैं या नीचे और इसका कारण क्या है। मैं जब किसी प्रोजेक्ट से जुड़ता हूं तो चाहता हूं कि वो अच्छा करे।'

    उम्मीद ना थी करण जौहर 'झलक दिखला जा' के सेट पर अनिल कपूर के साथ ये करेंगे

    फिल्म और टीवी शोज को करण जौहर एक समान मानते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं टीवी को अपनी जिंदगी में दूसरी पत्नी के रूप में नहीं लेता हूं। मैंन टेलीविजन को भी फिल्मों की तरह अपनी पत्नी मानता हूं और ये हमेशा रहेगी। मैंने फिल्म और टेलीविजन दो मीडियम से शादी की है।'

    तस्वीरें: सिर्फ एक बार सलमान के अपोजिट नजर आईं ये एक्ट्रेस

    करण ने बताया कि अगर उनके शो की टीआरपी डाउन होती है, तो उन्हें बहुत बुरा लगता है। उन्होंने बताया, 'मैं अपने शो की टीआरपी को पर्सनली लेता हूं। अगर टीआरपी डाउन जाती है, तो मैं यह मानता हूं कि यह मेरी वजह से हुआ है। वहीं अगर टीआरपी ऊपर की ओर जाती है, तो श्रेय भी मैं खुद को देता हूं।'

    अब करण जौहर के स्टूडेंट बनने जा रहे हैं टाइगर श्रॉफ

    करण इन दिनों सेलेब्रिटी डांस शो 'झलक दिखला जा' को जैकलिन फर्नांडिस और गणेश हेगड़ के साथ मिलकर जज कर रहे हैं। इस शो को मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं।