Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के विवादित 'रेप' कमेंट के बाद गर्लफ्रेंड लूलिया ने उठाया ये कदम

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 04:34 PM (IST)

    सलमान खान के विवादित 'रेप' कमेंट के बाद उनकी गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने यह कदम उठा लिया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सलमान खान अपने बयान को लेकर कई बार विवादों में घिर चुके हैं, मगर इस बार उन्होंने जो बोला है, उसको लेकर लोगों में कुछ ज्यादा ही आक्रोश देखने को मिला है। वाकई में सलमान द्वारा रेप को लेकर दिया गया इतना असंवेदनशील बयान किसी के गले से नहीं उतर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर ने अपने और पति सैफ के बारे में ये क्या कह दिया!

    'सुल्तान' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खुद की तुलना किसी रेप पीडि़ता से कर बुरे फंस गए हैं। इस बीच, अब 'पिंक विला डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर आई है कि सलमान के विवादित 'रेप कमेंट' के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिस्ट्रिक्टेड मोड 'restricted mode' पर डाल दिया है। लगता है लूलिया वंतूर ने यह कदम सलमान से जुड़े गॉसिप से बचने के लिए उठाया है।

    देखें वीडियो, चौंका देगा सलमान और जैकी श्रॉफ की पत्नी के बीच का कनेक्शन

    हो सकता है विवाद शांत होते ही लूलिया वंतूर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग चेंज कर लें। अब तक लूलिया के सोशल मीडिया पोस्ट से कई दिलचस्प बातों का पता चल जाता है, ऐसे में उनके द्वारा उठाया गया कदम फैंस के लिए निराशाजनक है। आपको बता दें कि इस साल सलमान और लूलिया के शादी करने की जोरदार चर्चा है।