Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलीम खान बोले, अपराधी का बाप भी अपने बेटे को बेगुनाह करार देता है!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2015 09:30 AM (IST)

    आज सभी की निगाहें सलमान खान के हिट एंड रन केस में आने वाले फैसले पर लगी हुई हैं। लगभग 13 साल बाद आज अदालत सलमान खान की किस्मत का फैसला सुनाएगी। सुनवाई से चंद घंटों पहले सलमान के पिता सलीम खान ने कहा है कि मैंने आज तक इस

    मुंबई। आज सभी की निगाहें सलमान खान के हिट एंड रन केस में आने वाले फैसले पर लगी हुई हैं। लगभग 13 साल बाद आज अदालत सलमान खान की किस्मत का फैसला सुनाएगी। सुनवाई से चंद घंटों पहले सलमान के पिता सलीम खान ने कहा है कि मैंने आज तक इस मसले पर कुछ नहीं कहा है और अब कोर्ट ही फैसला सुनाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिट एंड रन केस: सलमान का 'जजमेंट-डे' आज

    एक चैनल से चर्चा में सलीम ने कहा, एक अपराधी का बाप भी अपने बेटे को बेगुनाह करार देता है और गुनहगार का पिता भी ऐसी ही बात करता है। इसलिए मैं कुछ नहीं कहूंगा।

    सलमान को सजा होगी या नहीं, इस पर लगा 2000 करोड़ का सट्टा

    बकौल सलीम, कोर्ट में सारे सबूत रखे गए हैं। सभी पहलुओं पर अच्छी तरह प्रकाश डाला गया है। वकीलों ने विस्तार से जिरह की है।

    गौरतलब है कि हिट एंड रन मामले में सलमान पर गैर इरादतन हत्या के आरोप लगे हैं। अगर सलमान पर आरोप साबित हो जाते हैं, तो उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है।

    सलमान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा