Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान को सजा होगी या नहीं, इस पर लगा 2000 करोड़ का सट्टा

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2015 12:11 PM (IST)

    बॉलीवुड का सबसे बड़ा केस माना जा रहा सलमान खान हिट एंड रन मामले का फैसला 6 मई को आने वाला है। फैसले पर पूरे देश की निगाहें लगी हैं। मामले में ड्राइवर के बयान ने यू टर्न ला दिया है।

    मुंबई। बॉलीवुड का सबसे बड़ा केस माना जा रहा सलमान खान हिट एंड रन मामले का फैसला 6 मई को आने वाला है। फैसले पर पूरे देश की निगाहें लगी हैं। मामले में ड्राइवर के बयान ने यू टर्न ला दिया है। यह दूसरे ऐसे टॉप सितारे हैं जो अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में कानूनी उलझन में फंसे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त भी अपने शीर्ष दौर में जेल गए थे, लेकिन सलमान के मामले में लोगों की जिज्ञासा चरम पर है। यही कारण है कि उनके सजा और बरी होने को लेकर 2000 करोड़ से अधिक का सट्टा लगा है। इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश में ऐसा पहली बार हुआ होगा जब क्रिकेट या चुनाव के अलावा किसी की सजा पर इतना बड़ा सट्टा लगा हो।

    फैक्ट फाइल

    > 4239 दिन हो जाएंगे 6 मई को इस मामले को। 28 सितंबर 2002 को दर्ज हुआ था केस।

    > 06 मई 15 को सेशन जज डी.डब्ल्यू. देशपांडे फैसला सुनाएंगे। दो अदालतें बदल चुकी हैं, सलमान भी एक बार वकील बदल चुके हैं।

    5 याचिकाएं एडवोकेट आभा सिंह ने विभिन्न अदालतों में लगाई, जिससे मामले की सुनवाई में तेजी आई और केस आखिरी मुकाम पर आया।

    सलमान के खिलाफ इन धाराओं: 304 (गैर इरादतन हत्या), 279 (लापरवाही से ड्राइिवंग), 337 (दूसरों की जान जोखिम में डालना) में मामला दर्ज है। दोषी पाए जाने पर सलमान को 10 साल तक की सजा हो सकती है।