Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान मिटा रहे सेट पर स्वाइन फ्लू का डर

    By Shashi BhushanEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2015 03:33 PM (IST)

    सलमान खान को वैसे भी मददगार के रुप में जाना जाता है। इन दिनों वे अपनी यूनिट का डर दूर करने में लगे हैं।

    मुंबई। आजकल राजस्थान में सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो ' की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों गुजरात शूट के दौरान सोनम कपूर और एक तकनीशियन को स्वाइन फ्लू हो जाने के बाद से ही यह फिल्म यूनिट अभी भी बुरी तरह सहमी हुई है। अब सलमान खान कोशिश कर रहे हैं, टीम से यह डर भगाने की। इस कोशिश में अरमान कोहली भी स्टार का साथ दे रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    खबरी ने बताया 'सलमान काफी दिनों से बीमारी का डर सेट पर मौजूद हर शख्स के चेहरे पर महसूस कर रहे थे। उन्होंने तय किया कि टीम का ध्यान इससे हटाना होगा। इस कोशिश में उन्होंने यूनिट के मेंबरों के साथ क्रिकेट और वॉलीबॉल के मैच खेलना शुरू किए। वे टीम को हर अच्छे काम के लिए चीअर भी कर रहे हैं। '
    उनकी कोशिश से अब टीम का ध्यान काम पर भी लगने लगा है। अनुपम खेर समेत कई सितारे इन दिनों कुंभलगढ़ में इस फिल्म की शूटिंग पर हैं।

    ओ तेरी, एक बार में 12 समोसे खा जाते हैं रितिक...

    इस एक्ट्रेस को चाहिए एक्टिंग के लिए रीजनेवल एमाउंट...

    सनी लियोन को यूएस के दोस्तों का ख्याल...