Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़िल्में देखने के लिए कार के पार्ट्स चुराते थे साजिद ख़ान, जानें और भी शरारतें!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 05:55 PM (IST)

    साजिद ख़ान के क़रीबी दोस्तों में अजय देवगन शामिल हैं। साजिद अजय ने कॉलेज में साथ में ही पढ़ाई की थी और अजय उस ग्रुप के फाइनेंसर माने जाते थे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। साजिद ख़ान इन दिनों ज़ी टीवी के शो 'यादों की बारात' की होस्टिंग कर रहे हैं और उनके शो को काफी लोकप्रियता भी मिल रही है। साजिद अपनी हाज़िरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। बचपन से वो काफी शरारती रहे हैं।आज वो अपना 46 वां जन्म दिन मना रहे हैं। उनकी शरारतों को जानकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. दसवीं क्लास में तीन बार फेल हुए थे साजिद

    आज साजिद भले ही जाने-माने फ़िल्ममेकर हों, लेकिन पढ़ाई में फिसड्डी रहे हैं। दसवीं क्लास में साजिद तीन बार फेल हुए थे। जबकि बहन फराह हमेशा उनसे पढ़ाई में अव्वल रहती थीं।

    2. फ़िल्में देखने के लिए कार पार्ट्स की चोरी

    मौक़ा मिलते ही सेलिब्रटीज़ करने लगते हैं ये गंदे काम

    साजिद अपने दोस्तों के साथ मिलकर कार के पार्ट्स चुराकर बेच दिया करते थे, ताकि वह फ़िल्म देख पाएं। साजिद को फ़िल्में देखने का काफी शौक था और वे अपने परिवार में फिल्मों के विकीपीडिया माने जाते हैं, क्योंकि उन्हें फिल्मों डायलॉग सीन्स के साथ याद रहते हैं।

    3. कॉमिक्स पढ़ने के रहे हैं शौक़ीन

    साजिद को बचपन में कॉमिक्स पढ़ने का काफी शौक़ था, लेकिन कभी इसे ख़रीदकर नहीं पढ़ते थे। वे इसे स्टॉल से चुराकर पढ़ा करते थे।

    4. फ़िल्मों के टिकट्स रखे संभालकर

    इमरान हाशमी की हीरोइन बिग बॉस के घर में लेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

    साजिद ख़ान को फ़िल्मों से बचपन से ही इस तरह लगाव रहा कि उन्होंने अब तक जितनी भी फ़िल्में देखी हैं, उन सबके टिकट्स उन्होंने अब भी संभाल के रखे हैं।

    5. अजय देवगन थे साजिद के फाइनेंसर

    साजिद ख़ान के क़रीबी दोस्तों में अजय देवगन शामिल हैं। साजिद अजय ने कॉलेज में साथ में ही पढ़ाई की थी और अजय उस ग्रुप के फाइनेंसर माने जाते थे, क्योंकि कॉलेज की सारी ट्रीट के पैसे वो ही भरते थे।

    PICS: रजनीकांत के लिए कुछ भी कर सकते हैं ये 7 स्टार्स