इमरान हाशमी की हीरोइन 'बिग बॉस' के घर में लेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री!
अपर्णा ने इमरान हाशमी की डेब्यू फ़िल्म फुटपाथ में भी एक रोल निभाया था। वो इमरान के अपोज़िट थीं। इस फ़िल्म की लीड स्टार कास्ट में आफ़ताब शिवदसानी और बिपाशा बसु शामिल थे।
मुंबई। बिग बॉस 10 के शो में अब ज़बर्दस्त ट्विस्ट आने वाला है। ये ट्विस्ट है वाइल्ड कार्ड एंट्री, जिसके ज़रिए घर में एक ऐसी एक्ट्रेस एंट्री लेने वाली हैं, जिन्होंने इमरान हाशमी के साथ उनकी डेब्यू फ़िल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।
ख़बरें हैं कि टीवी एक्ट्रेस अपर्णा तिलक इस वीकेंड बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी। बिग बॉस के हर सीज़न में वाइल्ड कार्ड एंट्री से कंटेस्टेंट को शामिल किया जाता रहा है। इस बार भी दर्शकों को इस ख़ास एंट्री का इंतज़ार था और ये इंतज़ार अपर्णा के साथ ख़त्म होने वाला है। अपर्णा ने कुछ फ़िल्में और कई टीवी शोज़ में काम किया है। इनमें फ़ैमिली नंबर वन, जीत और कोई आपना सा शामिल हैं। अपर्णा ने इमरान हाशमी की डेब्यू फ़िल्म फुटपाथ में भी एक रोल निभाया था। वो इमरान के अपोज़िट थीं। हालांकि इस फ़िल्म की लीड स्टार कास्ट में आफ़ताब शिवदसानी और बिपाशा बसु शामिल थे।
बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट की पुंगी बजाना चाहती हैं राखी सावंत
बिग बॉस 10 में अभी तक चार कंटेस्टेंट्स इविक्ट हो चुके हैं। इनमें करन मेहरा, लोकेश कुमार शर्मा, आकांक्षा शर्मा और प्रियंका जग्गा शामिल हैं। घर में इस वक़्त मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर, स्वामी ओम जी, नितिभा कौल, मोनालिसा अंतरा, लोपोमुद्रा राउत, बानी जे, रोहन मेहरा और गौरव चोपड़ा बचे हुए हैं।
बिग बॉस के घर में सनी लियोनी को ग़लत ढंग से छूने की कोशिश, हंगामा!
ज़ाहिर है कि अपर्णा की एंट्री के बाद घर में सेलिब्रटीज़ की स्ट्रेंग्थ फिर बढ़ जाएगी। हालांकि फिलहाल बिग बॉस ने सेलिब्रटीज़ और इंडिया वालों के बीच के फ़र्क को ख़त्म कर दिया है। फिर भी अपर्णा की एंट्री पर कॉमनर्स का रिएक्शन देखने लायक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।