Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस' के घर में सनी लियोनी को ग़लत ढंग से छूने की कोशिश, हंगामा!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 12:20 PM (IST)

    बानी इस सबसे बेहद नाराज़ दिखाई दीं। उन्हें इस बात पर भी आपत्ति थी कि घर के किसी सदस्य ने वुमन के साथ होने वाले ऐसे विहेवियर का विरोध नहीं किया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। ऐसा लगता है कि सलमान ख़ान चाहे जितना समझा लें, लेकिन बिग बॉस के घर में कुछ सदस्य सुधरने वाले नहीं हैं। एक टास्क के दौरान घर में दाखिल हुईं सनी लियोनी के साथ मनु और स्वामी ओम जी ने कुछ ऐसा किया, जिसने बानी को ख़फ़ा कर दिया और सनी के सामने ही उन्होंने मनु को आड़े हाथों ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सनी लियोनी ने घर वालों को वायरल वीडियो बनाने का टास्क दिया था, जिसे लोपामुद्रा की टीम ने जीत लिया। इस जीत का एलान करने के लिए सनी ख़ुद घर के अंदर पहुंची। उन्हें अपने बीच पाकर घर वाले जोश में आ गए और उनका स्वागत किया। सनी ने इस दौरान शोले के क्लाइमेक्स सीन को घर वालों के साथ एक्ट किया, जिसमें वो ख़ुद बसंती बनीं, जबकि स्वामी ओम जी गब्बर सिंह, मनु वीरू और गौरव चोपड़ा ठाकुर बने। इस एक्ट को सभी ने मज़ेदार ढंग से अंजाम दिया, मगर जैसे ही टास्क ख़त्म हुआ, वीरू बने मनु कुछ ज़्यादा ही जोश में आ गए और सनी को कवर करते हुए दूसरे सदस्यों से कहा कि इसे कोई नहीं छुएगा, ये मेरा 'माल' है। इस माल शब्द को म्यूट कर दिया गया था, लेकिन बानी ने इसे सुन लिया और कड़ा एतराज़ जताया। मगर, मनु ने उनके एतराज़ को नज़रअंदाज़ कर दिया। सनी भी इस अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट से चौंक गईं।

    बिग बॉस में मोनालिसा की बोल्डनेस पड़ी भारी, टूट सकती है शादी

    इसके बाद जब सनी ने घर से विदा ले ली और उनके जाते ही एक और हंगामा शुरू हो गया। घर के कुछ सदस्यों ने स्वामी ओम जी पर आरोप लगाया कि उन्हें सनी के शरीर को ग़लत ढंग से छूने और सनी की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ उन्हें गले लगाने की कोशिश की, जिसका स्वामी ओम ने पहले तो विरोध किया, लेकिन फिर उन्होंने भूल स्वीकार करते हुए आगे से ऐसा ना करने का वादा किया।

    अक्षय कुमार को 2.0 के लिए मेकअप करवाने में लगते थे इतने घंटे

    उधर, बानी इस सबसे बेहद नाराज़ दिखाई दीं। उन्हें इस बात पर भी आपत्ति थी कि घर के किसी सदस्य ने वुमन के साथ होने वाले ऐसे विहेवियर का विरोध नहीं किया।

    100 बार रिजेक्ट होने के बाद ये एक्टर बना बॉलीवुड का सुपरस्टार