दादी गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा, पोती को हुआ स्पोर्ट्स से प्यार!
सैयामी को स्पोर्ट्स में इतना मजा आता है, कि उन्हें मौका मिले तो वह स्पोर्ट्स र्सन ही बन जायेंगी। उन्होंने अपनी जिंदगी में हमेशा स्पोर्ट्स को ही तवज्जो ...और पढ़ें
अनुप्रिया वर्मा, मुंंबई। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से दो स्टार किड्स डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के मिर्जा यानि हर्षवर्धन कपूर अनिल कपूर के बेटे हैं, जबकि उनकी साहिबां सैयामी खेर गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा ऊषा किरण की पोती हैं। मगर, सैयामी को फिल्मों से ज्यादा दिलचस्पी स्पोर्ट्स में है।
हर्षवर्धन और सैयानी के मिजाज बिल्कुल अलग हैं। हर्षवर्धन सिनेमा में गहरी दिलचस्पी लेते हैं, और वर्ल्ड सिनेमा की उन्हें काफी जानकारी है। वहीं सैयामी भले ही फिल्मी फैमिली से संबेध रखती हों, लेकिन उन्हें स्पोर्ट्स में ज्यादा इंट्रेस्ट है। सैयामी बताती हैं, कि वो खुद को ओल्ड स्कूल गर्ल मानती हैं, और उन्हें हिंदी की पुरानी फिल्मों के बारे में ही जानकारी हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी जिंदगी में हमेशा स्पोर्ट्स को ही तवज्जो दी है, जिसके चलते उन्होंने कभी वर्ल्ड सिनेमा पर ध्यान नहीं दिया।
प्रिग्नेंट करीना कपूर से डॉक्टर्स ने कहा- मत करो ये काम!
सैयामी के मुताबिक, हर्षवर्धन उन्हें वर्ल्ड सिनेमा के बारे में काफी कुछ बताते हैं और उन्हें काफी फिल्में देखने की राय देते हैं, और सैयामी हर्षवर्धन को स्पोर्ट्स की दुनिया की काफी खबरें बताती हैं। उनका कहना है कि उन्हें स्पोर्ट्स में इतना मजा आता है, कि उन्हें मौका मिले तो वह स्पोर्ट्स र्सन ही बन जायेंगी। हालांकि सैयामी हर्षवर्धन को इस बात के लिए थैंक्स कहती हैं कि उनकी वजह से उन्हें वर्ल्ड सिनेमा के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।