जल्द सदाशिव अमरापुरकर के साथ काम करने वाले थे रितेश देशमुख
रितेश देशमुख जानेमाने अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर के निधन से काफी दुखी हैं। वो अपनी अगली फिल्म 'बैंक चोर' में सदाशिव के साथ काम करने वाले थे। यश राज फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट में उन्हें कास्ट किया गया था। रितेश ने टि्वटर पर पोस्ट किया 'आरआईपी सदाशिव अमरापुरकर, एक महान एक्टर
मुंबई। रितेश देशमुख जानेमाने अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर के निधन से काफी दुखी हैं। वो अपनी अगली फिल्म 'बैंक चोर' में सदाशिव के साथ काम करने वाले थे। यश राज फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट में उन्हें कास्ट किया गया था।
रितेश ने टि्वटर पर पोस्ट किया 'आरआईपी सदाशिव अमरापुरकर, एक महान एक्टर और एक शानदार इंसान। मैं उनके साथ बैंक चोर में काम करने वाला था। मिस यू सर।'
उन्होंने आगे ये भी कहा, ' उनकी अर्द्धसत्य, सड़क की परफॉर्मेंस प्रेरणादायक थी। हमारा मनोरंजन करने के लिए शुक्रिया सर।' फेफडो़ं के संक्रमण से जूझ रहे सदाशिव ने बीती रात आखिरी सांस ली।
पढ़ेंः नहीं रहे सदाशिव अमरापुरकर, पीएम मोदी ने जताया दुख
पढ़ेंः सदाशिव अमरापुरकर का निधन, बॉलीवुड में पसरा शोक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।