Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munna तो टाइगर श्रॉफ़ हैं, लेकिन ये Michael कौन है, जानिए इस ख़बर में

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 01:24 PM (IST)

    माइकल का किरदार असफल बॉलीवुड डांसर का है, जिसे कचरे के डिब्बे में एक बच्चा मिलता है और वो उसे गोद लेकर डांसर बनाता है।

    Munna तो टाइगर श्रॉफ़ हैं, लेकिन ये Michael कौन है, जानिए इस ख़बर में

    मुंबई। टाइगर श्रॉफ़ इन दिनों अपनी फ़िल्म मुन्ना माइकल के लिए ख़बरों में हैं। फ़िल्म के टाइटल में मुन्ना ख़ुद टाइगर श्रॉफ़ हैं, लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे, कि माइकल कौन हैं। चलिए आज ये खुलासा भी कर ही देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुन्ना माइकल दो ऐसे किरदारों की कहानी है, जिनका पैशन होता है डांस। ये दो किरदार हैं मुन्ना और माइकल, जिनके बीच बाप-बेटे का रिश्ता है। मुन्ना तो टाइगर हैं ही, माइकल का किरदार निभा रहे हैं रॉनित रॉय। यानि टाइगर के पापा के रोल में रॉनित दिखाई देंगे। रॉनित का किरदार असफल बॉलीवुड डांसर का है, जिसे कचरे के डिब्बे में एक बच्चा मिलता है और वो उसे गोद लेकर डांसर बनाता है। फ़िल्म में रॉनित का किरदार उनके पिछले रोल से अलग और पॉजिटिव है।

    इसे भी पढ़ें- ये कैसा Golmaal, रोहित शेट्टी की फ़िल्म में Lakhan होगा Ram नहीं

    काबिल में रॉनित ने अपने किरदार की निगेटिव साइड दिखाई थी, मगर मुन्ना माइकल में वो अपने किरदार की वो साइड दिखाने वाले हैं, जो पिछले काफी वक़्त से नहीं देखी गई है। मुन्ना माइकल में रॉनित रॉय टाइगर के साथ एक ट्रैक में डांस करते हुए भी नज़र आएंगे, जो नई और पुरानी डांसिंग स्टाइल्स का फ़्यूज़न होगा।

    इसे भी पढ़ें- Kung Fu Yoga के बाद जानिए सोनू सूद कैसे हो गए हैं Raees

    वैसे आपको बता दें कि रॉनित ने बॉलीवुड में डेब्यू रोमांटिक डांसिंग एक्टर के तौर ही किया था। उनकी पहली फ़िल्म जान तेरे नाम में इसके टाइटल ट्रैक पर रॉनित का डांस तो आपको याद ही होगा। छोटे पर्दे पर डांसिंग रिएलिटी शोज़ में भी रॉनित अपने डांस मूव्स दिखाते रहे हैं। साबिर ख़ान डायरेक्टिड मुन्ना माइकल में नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी भी डांस करते नज़र आने वाले हैं।