Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कैसा Golmaal, रोहित शेट्टी की फ़िल्म में Lakhan होगा, लेकिन Ram नहीं

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 12:49 PM (IST)

    दरअसल, ये फ़िल्म 2015 में आई तेलगू हिट टेंपर का हिंदी रीमेक है। टेंपर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था।

    ये कैसा Golmaal, रोहित शेट्टी की फ़िल्म में Lakhan होगा, लेकिन Ram नहीं

    मुंबई। एक्शन फ़िल्मों के डायरेक्ट रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के साथ आने की ख़बरें काफी वक़्त से आ रही हैं और अब इसको लेकर बेहद ज़रूरी ख़बर आ रही है। रोहित औह रणवीर की पहली फ़िल्म का टाइटल फिक्स हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अख़बार की ख़बर के मुताबिक़ रोहित और रणवीर की फ़िल्म का टाइटल My Name Is Lakhan है, लेकिन इससे पहले कि आप ये टाइटल सुनकर 1989 में पहुंच जाएं और अनिल कपूर-जैकी श्रॉफ़ की फ़िल्म राम लखन को याद करने लगें, हम आपको बता दें कि माई नेम इज़ लख़न का उससे कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल, ये फ़िल्म 2015 में आई तेलगू हिट टेंपर का हिंदी रीमेक है। टेंपर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था।

    इसे भी पढ़ें- Kung Fu Yoga के बाद जानिए सोनू सूद कैसे बन गए Raees

    ऐसा लगता है कि रोहित राम लखन का रीमेक तो बना नहीं सके, इसीलिए My Name Is Lakhan टाइटस से दिल बहला रहे हैं। जहां तक रणवीर के साथ काम करने की बात है तो रोहित ने उनके साथ मिलकर एक फूड प्रोडक्ट के लिए टीवी कमर्शियल भी बनाया है, जो काफी पसंद किया गया।

    इसे भी पढ़ें- कटरीना कैफ़ ने ऐसा क्या किया कि ग़ायब हो जाना चाहते हैं अनुराग

    रणवीर फिलहाल संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती की शूटिंग में बिज़ी हैं, जिसमें वो अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभा रहे हैं, वहीं रोहित अजय देवगन के साथ मिलकर गोलमानल अगेन कर रहे हैं।