Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना कैफ़ ने ऐसा क्या किया, कि Invisible हो जाना चाहते हैं अनुराग बसु

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 11:09 AM (IST)

    जग्गा जासूस की शूटिंग के दौरान कटरीना रणबीर कपूर से अलग हुई हैं, जो इस फ़िल्म में लीड रोल निभा रहे हैं और प्रोड्यूसर भी हैं।

    कटरीना कैफ़ ने ऐसा क्या किया, कि Invisible हो जाना चाहते हैं अनुराग बसु

    मुंबई। कटरीना कैफ़ की एक्टिंग का हुनर तो आप देखते ही रहे हैं। अब उनका एक ऐसा टेलेंट सामने आया है, जिसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते, मगर कैट का ये हुनर डायरेक्टर अनुराग बसु पर भारी पड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग ने कटरीना का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें मैडम कैट हेयर स्टाइलिस्ट के रोल में दिख रही हैं और अपने हेयर स्टाइलिंग के हुनर को अनुराग पर ही आज़मा रही हैं। इस दौरान अनुराग के एक्सप्रेशन देखने लायक़ हैं। ऐसा लगता है जैसे कटरीना उन पर टॉर्चर कर रही हैं। वैसे अनुराग ने इस वीडियो के साथ जो मैसेज लिखा है, वो भी इस बड़ा दिलचस्प है। अनुराग ने लिखा है- ''कटरीना, हेयरकट को जो एक चीज़ बचाएगी, वो है अदृश्य करने वाला लबादा।''

    इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने शेयर कीं अभिषेक के साथ दुर्लभ तस्वीरें

    शायद अनुराग समझ गए हैं, कि ये हेयरकट वो किसी को दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे। इसलिए ग़ायब हो जाना चाहते हैं। ख़ैर, ये तो कैट और अनुराग की मस्ती की बात रही, लेकिन सच्चाई ये है कि कटरीना अनुराग के काफी क़रीब हैं और उनके कुछ ख़ास दोस्तों में अनुराग बसु की गिनती होती है।

    इसे भी पढ़ें- खुल गया रजनीकांत की सुपर पॉवर का राज़, यहां से आती है इनर्जी

    जग्गा जासूस की शूटिंग के दौरान कटरीना रणबीर कपूर से अलग हुई हैं, जो इस फ़िल्म में लीड रोल निभा रहे हैं और प्रोड्यूसर भी हैं। सूत्र बताते हैं कि इमोशनल उतार-चढ़ाव के दौरान कैट को अनुराग ने काफी सपोर्ट किया है। जग्गा जासूस इसी साल रिलीज़ होने वाली है।