बिग बी ने साझा की दुर्लभ तस्वीरें, कहा उनके सरनेम के बोझ से दबे रहे अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन का यह ब्लॉग पोस्ट वाकई काफी भावनात्मक है और कहीं न कहीं इस सच्चाई को भी रेखांकित करती है कि एक कामयाब पिता की संतान होना अपने साथ कई तरह के भार..
मुंबई। 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन का जन्मदिन होता है। रविवार को अभिषेक बच्चन को उनके 41वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए पिता अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें अब तक यह यकीन नहीं हो सका कि उनका नन्हा-सा बेटा बड़ा होकर एक स्टार बन गया है। एक भावुक ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने अपने दिल की बात कहते हुए लिखा है कि उनका स्टारडम उनके अभिनेता पुत्र अभिषेक बच्चन पर उनके जन्म के समय से ही हावी रहा है।
एक भावुक ब्लॉग पोस्ट में 74 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि होश संभालने से पहले ही अभिषेक एक सेलिब्रिटी बन चुके थे। अपने अनुभव को भी याद करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘मैं बच्चन जी के बेटे के रूप में पैदा हुआ। एक सेलिब्रिटी के रूप में, इससे पहले कि मैं इस शब्द का उच्चारण करना सीख पाता। अभिषेक का जन्म अमिताभ बच्चन के बेटे के रूप में हुआ, एक सेलिब्रिटी के रूप में, इससे पहले कि वह इसका मतलब समझते।'
इसे भी पढ़ें: आखिर रितिक रोशन 11वे दिन बन गए 100 करोड़ के काबिल
उन्होंने साथ ही यह भी लिखा कि किसी मशहूर शख्सियत का बेटा होना, एक बोझ के समान होता है और अभिषेक आज भी उसे ढो रहे हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग पर बेटे अभिषेक के साथ कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी शेयर की।
इसे भी पढ़ें:...और काबिल आज से हो गया इस मामले में रईस
उन्होंने अभिषेक के जन्म के समय को याद करते हुए भी लिखा है कि 'अभिषेक, 41 साल के हो गए हैं। मुझे आज भी याद है ब्रीचकैंडी अस्पताल के वे लम्हों जब जया प्रसव पीड़ा से तड़प रही थीं और तभी ऑपरेशन थिएटर का दरवाजा खुला और हमारे पारिवारिक डॉक्टर, डॉ. शाह ने दरवाजे से बाहर झांककर कहा था- 'आप क्या चाहते हैं?' और उनके होंठों पर मुस्कान बिखर गई थी जिसने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया था कि मुझे पुत्ररत्न प्राप्त हुआ है। आगे वो लिखते हैं कि फिर हम अभिषेक को घर ले आये थे। श्वेता जो महज दो साल की थी ख़ुशी से चिल्ला रही थी। वो अपने भाई का बहुत ख्याल रखने की कोशिश का कर रही थी, जो आज तक बरकरार है।
इसे भी पढ़ें: भंसाली हमले पर आमिर खान का बयान , शाहिद ने दिया सम्मान का भरोसा
बहरहाल, अमिताभ बच्चन का यह ब्लॉग पोस्ट वाकई काफी भावनात्मक है और कहीं न कहीं इस सच्चाई को भी रेखांकित करती है कि एक कामयाब पिता की संतान होना अपने साथ कई तरह के भार और जिम्मेदारी को ढोना भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।