Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    .. और काबिल आज से हो गया इस मामले में रईस

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Feb 2017 07:05 PM (IST)

    इस बीच नवें दिन काबिल और रईस के बीच बॉक्स ऑफिस की जंग जारी रही और अब वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में काबिल रईस से करीब 95 करोड़ पीछे हो गई है।

    .. और काबिल आज से हो गया इस मामले में रईस

    मुंबई। रितिक रोशन की काबिल भले ही बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की रईस जितनी अमीर ना बन पाई हो लेकिन एक मामले में उसे थोड़ी रईसी हाथ लग गई है और वो है सिनेमाघर।

    जी हां , काबिल को आज यानि शुक्रवार से 200 और स्क्रीन मिल गए हैं। माना जा रहा है कि दर्शकों का अच्छा रिस्पॉस देखते हुए एग्जिबिटर्स ने काबिल को ये तोहफा दिया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि काबिल की रिलीज़ के बाद से ही निर्माता राकेश रोशन ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि उन्हें रईस के मुकाबले काम थियेटर दिए गए हैं जिससे उनके कलेक्शन पर असर पड़ा है। राकेश रोशन ने ट्विटर के जरिये थियेटर बढ़ाये जाने की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकपूर से सलमान तक सबको इस पिंजरेवाली ने मोहा, अब बद्री की बारी

    इस बीच नवें दिन काबिल और रईस के बीच बॉक्स ऑफिस की जंग जारी रही और अब वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में काबिल रईस से करीब 95 करोड़ पीछे हो गई है। हालांकि काबिल बड़ी बात ये रही कि उसके लिए पाकिस्तान में भी अब टेरिटरी खुल गई है। भारतीय फिल्मों पर लगे प्रतिबन्ध को हटाये जाने के बाद पाक में सबसे पहले काबिल रितिक पहुंचे हैं। शाहरुख़ खान की रईस 10 फरवरी को पडोसी मुल्क में रिलीज़ होगी। इस बीच ट्रेड सर्किल से मिले आंकड़ों के मुताबिक काबिल ने अब 150 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन हासिल कर ली है। फिल्म का नवें दिन भारत में कलेक्शन 90 करोड़ 63 लाख रूपये तक पहुंचा है जबकि विदेशों का कलेक्शन 59 करोड़ 27 लाख है।

    बाहुबली की हिरोइन का नया फ़ितूर , तस्वीरें देख कर समझ जाएंगे

    उधर रईस वर्ल्डवाइड 245 करोड़ पार पहुंच गई है। फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 122 करोड़ 36 लाख ( 171. 31 करोड़ ग्रॉस ) है जबकि ओवरसीज से ग्रॉस 74 करोड़ 25 लाख कमाई हुई है।