Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली की हिरोइन का नया फ़ितूर, तस्वीरें देख कर समझ जाएंगे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Feb 2017 05:41 PM (IST)

    एक समय तक जब बॉलीवुड में ' हमशकल्स ' और हिम्मतवाला ' जैसी फिल्मों के बुरी तरह फ्लॉप होने के कारण तमन्ना के करियर को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे लेकिन बाहुबली ने उन्हें एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया।

    बाहुबली की हिरोइन का नया फ़ितूर, तस्वीरें देख कर समझ जाएंगे

    मुंबई। तमन्ना भाटिया ने जब से बड़े परदे पर बाहुबली की प्रेमिका अवंतिका का रोल निभाया है, उनकी लोकप्रियता नख से शिख तक पहुंच गई है लेकिन तमन्ना को तो आजकल एक अलग ही जुनून है। अपने नाखूनों की सुंदरता बढ़ाने का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल , तमन्ना इन दिनों अपने स्टाइल स्टेटमेंट पर काफी ध्यान दे रही हैं। और इस कड़ी में इन दिनों उन्हें नेल आर्ट का बुखार चढ़ गया है। तमन्ना का मानना है कि नाखून किसी के भी व्यक्तितव को निखारने का अहम् हिस्सा होते हैं। और अपने ऑउटफिट को बेहतर बनाने के लिए इनका ट्रेंडी होना भी जरुरी है। हाल ही में तमन्ना को अलग-अलग तरह के नेल आर्ट्स का इस्तेमाल करते हुए देखा गया , जिसमे फैशन वर्ल्ड में चल रहे शैटर्ड और पार्टी नेल्स हैं।

    तमन्ना कहती हैं - " मेरे लिए फैशन का मतलब सिर्फ ड्रेस या एक्सेसीरीज नहीं हैं। हर वो चीज जरुरी है जो आपके लुक्स को निखारें। इनमें डिजाइनर नाखूनों का भी अहम् रोल है। और इसी कारण उन्होंने नेल आर्ट्स पर ज़्यादा जोर दिया है। "

    गज़ब का प्लान है इस मराठी फिल्म का, अमिताभ-सलमान ने कहा -मत देखो

    एक समय तक जब बॉलीवुड में ' हमशकल्स ' और हिम्मतवाला ' जैसी फिल्मों के बुरी तरह फ्लॉप होने के कारण तमन्ना के करियर को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे लेकिन बाहुबली ने उन्हें एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया।