Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गज़ब का प्लान है इस मराठी फिल्म का, अमिताभ-सलमान ने कहा -मत देखो

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 07:06 PM (IST)

    पहली बार प्रमोशन का ऐसा प्लान बनाया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन और सलमान खान सहित मराठी फिल्मों के कई बड़े सितारे वीडियो और ट्वीट के जरिये ये कह रहे हैं कि - डोंट वॉच ( बघू नका , मत देखो )

    गज़ब का प्लान है इस मराठी फिल्म का, अमिताभ-सलमान ने कहा -मत देखो

    मुंबई। अक्षय कुमार की वकालत यानि 10 फरवरी को रिलीज़ हो रही उनकी फिल्म ' जॉली एल एल बी 2 पर तो बॉलीवुड की नज़रे हैं ही लेकिन इन दिनों सलमान खान जैसे सितारे जिस मराठी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं वो भी ठीक उसी दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हम बात कर रहे हैं मराठी फिल्म ' ध्यानीमनी ' की जो 10 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। मराठी सिनेमा में इन दिनों इस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटेड है। चंद्रकांत कुलकर्णी निर्देशित इस फिल्म में महेश मांजरेकर और अश्विनी भावे जैसे दिग्गज कलाकार काम कर रहे हैं। मिडिल क्लास परिवार के माँ और बेटे की एक इमोशनल कहानी को लेकर क्रेज़ है लेकिन पहली बार प्रमोशन का ऐसा प्लान बनाया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन और सलमान खान सहित मराठी फिल्मों के कई बड़े सितारे वीडियो और ट्वीट के जरिये ये कह रहे हैं कि - डोंट वॉच ( बघू नका , मत देखो )

    इस फैशन डिजाइनर की मराठी फिल्म में श्यामक डावर की इंट्री

    दरअसल इस फिल्म को निगेटिव पब्लिसटी के जरिये बड़ा बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि लोग देखने जाए कि फिल्म में ऐसा क्या है कि देखने से मना किया जा रहा है। गौरतलब है कि बॉलीवुड के बड़े सितारे अब मराठी फिल्मों के मामले में बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

    मराठी के आइटम सॉन्ग में जॉनी लीवर का तड़का

    हाल ही में आमिर खान ने अपनी फिल्म दंगल के साथ रिलीज़ हुई मराठी फिल्म ' ती सध्या काय करतेय ' को ज़्यादा संख्या में थियेटर मिलने के लिए खुद से प्रयास किया था।