इस फैशन डिजाइनर की मराठी फिल्म में श्यामक डावर की इंट्री
विक्रम , श्यामक के इस काम से काफी प्रभावित हैं और मानते हैं कि इससे उनकी फिल्म को काफी बूस्ट मिलेगा। शूटिंग के दौरान श्यामक ने विक्रम को नटराज की मूर्ती भी भेंट की।
मुंबई। अपने डिजाइनर कपड़ों के जरिये बॉलीवुड की कई नामी एक्ट्रेस की खूबसूरती को रैम्प पर पेश कर चुके विक्रम फड़नीस की मराठी फिल्म में अब सेलेब्रिटी कोरियोग्राफर श्यामक डावर भी शामिल हो गए हैं।
करीब 30 साल से अपने डांस ग्रुप के साथ दुनिया भर में जलवा दिखाने वाले श्यामक ने हाल ही में विक्रम की फिल्म ' हृदयांतर ' के लिए के लिए गाना कोरियोग्राफ किया है। मुक्ता बर्वे और सुबोध भावे स्टारर ये एक इमोशनल फिल्म होगी। गाने में अपने ग्रुप के साथ श्यामक भी नज़र आएंगे। श्यामक के मुताबिक जैसे ही विक्रम की तरफ से उनके पास ये प्रस्ताव आया वो इंकार नहीं कर सके। फिल्म में उनकी काफी अलग तरफ की कोरियोग्राफी है।
स्टाइल अवॉर्ड्स में अमृता खानविलकर और राधिका आप्टे का जलवा
विक्रम , श्यामक के इस काम से काफी प्रभावित हैं और मानते हैं कि इससे उनकी फिल्म को काफी बूस्ट मिलेगा। शूटिंग के दौरान श्यामक ने विक्रम को नटराज की मूर्ती भी भेंट की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।