मराठी के आइटम सॉन्ग में जॉनी लीवर का तड़का
मानसी के गाने मराठी सिनेमा में अक्सर धूम मचाते रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म जलसा के उनके एक गाने ' बाई वाडयावर' नाम के इस गाने को जबरदस्त लोकप्रियता मिल चुकी है।
मुंबई। मराठी सिनेमा के परदे पर महेश कोठारे की फिल्म जबरदस्त से अपना करियर शुरू करने वाली मानसी नाइक जल्द ही कॉमेडी के गुरू कहे जाने वाले जॉनी लीवर के साथ ठुमके लगाती हुई नज़र आएंगी।
मराठी की डांसिंग गर्ल कही जाने वाली मानसी नाइक ' मला लगीन करायचं आये में जॉनी लीवर के साथ दिखेंगी। हाल ही में इस फिल्म का गाना शूट किया गया जिसे सिद्धेश ने कोरियोग्राफ किया है। जबकि स्वरूप भालवंकर ने इसका संगीत दिया है। मानसी ने इस जैसे ही शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली उसे खूब लाइक किया गया। बताया जाता है कि जॉनी लीवर ने भी इस गाने में जमकर अपना अंदाज़ दिखाया है।
जॉन अब्राहम ने मराठी सहित छह फिल्मों के लिए किया बड़ा करार
मानसी के गाने मराठी सिनेमा में अक्सर धूम मचाते रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म जलसा के उनके एक गाने ' बाई वाडयावर' नाम के इस गाने को जबरदस्त लोकप्रियता मिल चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।