जॉन अब्राहम ने मराठी सहित छह फिल्मों के लिए किया बड़ा करार
जॉन का प्लान इस साल मार्च तक अपनी पहली मराठी फिल्म की शूटिंग शुरू करने का है और मराठी फिल्म का काम शुरू करने से पहले वो इस भाषा के सिनेमा की बारीकियों को भी समझ रहे हैं।
मुंबई। पिछले साल एक मराठी फिल्म के लॉन्च पर गए जॉन अब्राहम ने अपने फैन्स से वादा किया था कि वो जल्द ही इस भाषा की फिल्मों की दुनिया में भी कदम बढ़ाएंगे और इस साल जॉन ने एक बड़ा करार किया है जिसके तहत वो मराठी फिल्म करने जा रहे हैं।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म रुस्तम बनाने वाली एंटरटेनमेंट कंपनी ने जॉन अब्राहम के साथ छह फिल्मों के निर्माण का करार किया है जिसके तहत हिंदी की तीन और गुजराती व मलयालम की एक एक फिल्म के अलावा एक फिल्म मराठी में भी बनाई जायेगी। जॉन, हिंदी की दो फिल्मों में काम करेंगे लेकिन मराठी फिल्म को बनाने के साथ वो फिल्म में एक्ट करेंगे या नहीं, इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। वैसे बता दें कि पिछले दिनों मराठी फिल्म ' फुगे ' के लॉन्च पर आये जॉन ने बताया था कि उन्हें मराठी बोलनी तो आती है लेकिन ठीक ठीक नहीं। वो मुम्बई के अँधेरी कोलडोंगरी में पैदा हुए हैं और जल्द ही एक मराठी फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका डायरेक्शन स्वप्ना वाघमारे करेंगी।
सोमवार को कम हुई काबिलियत, रितिक अब भी शाहरुख़ से इतने पीछे
जॉन का प्लान इस साल मार्च तक अपनी पहली मराठी फिल्म की शूटिंग शुरू करने का है और मराठी फिल्म का काम शुरू करने से पहले वो इस भाषा के सिनेमा की बारीकियों को भी समझ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।