Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकपूर से सलमान तक सबको इस पिंजरेवाली ने मोहा, अब बद्री की बारी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Feb 2017 05:50 PM (IST)

    इतना ही नहीं भोजपुरी के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ की पहली फिल्म का नाम भी यही था।

    राजकपूर से सलमान तक सबको इस पिंजरेवाली ने मोहा, अब बद्री की बारी

    मुंबई। हिंदी सिनेमा के सदाबहार गाने हमेशा नए ज़माने की फिल्मों के कारण जीवंत हो जाते हैं। ऐसा पहले कई बार हो चुका है और अब बद्रीनाथ भी वो काम कर रहे हैं अपनी मुनिया को पटा कर प्यार के पिंजरे में कैद करने के लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हैं बात का रहे हैं उस बेहतरीन गाने की जिसकी एक झलक , गुरूवार को रिलीज़ हुए फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में मिली है। ये गाना है ' चलत मुसाफिर मोह लियो रे , 'जो साल 1966 में आई फिल्म तीसरी कसम का है। आज 50 साल के बाद भी इस गाने का क्रेज़ इस कदर है कि झांसी का बद्रीनाथ यानि वरुण धवन, वैदेही यानि आलिया भट्ट को अपनी दुल्हनिया बनाने के लिए इसी गाने की रट लगाए हैं। असल में राजकपूर और वहीदा रहमान स्टारर इस उत्तर भारत की टोन वाले गाने को हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अल्लड़ गीतों में माना जाता है।

    Exclusive: प्रीति जिंटा को रैम्प वॉक में हमेशा रहता है इस अनहोनी का डर

    मन्ना डे के गाये इस गाने को शंकर जयकिशन ने कंपोज किया था और शैलेंद्र ने लिखा था। चार साल पहले आई फिल्म ' दबंग 2 ' में भी इस गाने की ट्यून को इस्तेमाल में लाया गया था , पांडे जी बजावे सिटी वाले गाने में। इतना ही नहीं भोजपुरी के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ की पहली फिल्म का नाम भी ' चलत मुसाफिर मोह लियो रे ' ही था।

    नया गाना : फिर गूंजे हरे रामा हरे कृष्णा के सुर , इस फिल्म में दिखेगा

    शशांक खेतान निर्देशित फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज़ होगी और ये फिल्म तीन साल पहले आई फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का अगला भाग है।