Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: प्रीति जिंटा को रैम्प वॉक में हमेशा रहता है इस अनहोनी का डर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Feb 2017 03:40 PM (IST)

    वैसे इससे पहले प्रीति को यह पता भी नही था कि साड़ी एक नहीं दो तरह से पहनी जाती है।

    Exclusive: प्रीति जिंटा को रैम्प वॉक में हमेशा रहता है इस अनहोनी का डर

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। यूं तो बड़ी से बड़ी हसीनाएं फैशन शो में रैम्प वॉक के दौरान बड़ी कॉन्फिडेंट नज़र आती हैं लेकिन अक्सर उन्हें एम्ब्रेस करने वाली घटनाएं भी हो जाती है जब वॉर्डरोब मॉलफक्शन हो जाता है। प्रीति जिंटा को भी हमेशा यही डर रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति, मुंबई में चल रहे फैशन वीक में गुरूवार को प्रीटी जिंटा साड़ी पहनकर रैंप पर चलीं । प्रीति ने डिजाइनर संयुक्ता दत्ता के शो में असम की 'मेखला चादर' साड़ी में रैम्प पर वॉक किया। इस परिधान में प्रीति बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। बिंदी, झुमके, कंगन का पूरा श्रृंगार किया गया था। फैशन डिजायनर संजुक्ता ने प्रीति के लिए लाल और काले रंग की साड़ी का चुनाव किया था। संयुक्ता ने माना कि इस शो के स्टॉपर के लिए पहली पसंद प्रीति ही थी क्योंकि वह बहुत प्रीटी हैं ।

    म्यूज़िकल ख़ुलासा : कंगना के गाने के पीछे छिपा है नौ साल पुराना राज़

    इस मौके पर प्रीति ने अपने एक डर को जाहिर किया। प्रीति ने कहा कि रैंप पर वॉक करते वक्त वो डरती हैं कि कही कोई मॉलफक्शन न जाए या रैंप पर चलते चलते गिर न जाऊं। पहली बार साड़ी पहनने पर उन्होंने बताया कि साड़ी पहनने में मजा आया क्योंकि साड़ी और गहने दोनों भी हल्के थे। वैसे इससे पहले प्रीति को यह पता भी नही था कि साड़ी एक नहीं दो तरह से पहनी जाती है।

    जिस अल्बम के सबसे ज़्यादा कैसेट बिके अब उसी पर बन गई फिल्म

    प्रीति ने इस मौके पर बुनकरों का पक्ष रखते हुए बताया कि हमें हमारे बुनकरों की विरासत को बचाने की जरूरत है क्योंकि यह कला तेजी से विलुप्त हो रही है और इसका एक कारण लोगों का डिजिटल प्रिंटेड साड़ी खरीदना भी है।