म्यूज़िकल ख़ुलासा : कंगना के गाने के पीछे छिपा है नौ साल पुराना राज़
पंजाबी में गालों पर पड़ने वाले डिम्पल को टिप्पा कहते हैं और ' टिप्पा ',विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून का नया गाना है।
मुंबई। ये कहावत बहुत पुरानी है कि जिसकी किस्मत में जो होता है वो मिलता है। कंगना रनौत पर एक कारण से ये कहावत बिलकुल फिट बैठती है क्योंकि उनकी फिल्म रंगून का जारी किया गया नया गाना नौ साल से परदे पर आने की बांट जोह रहा था।
' टिप्पा ' , जी हां ये है विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून का नया गाना जो रिलीज़ किया गया है। पंजाबी में गालों पर पड़ने वाले डिम्पल को टिप्पा कहते हैं और इसी डिम्पल को दिखने के लिए विशाल और गुलज़ार को नौ साल तक इंतज़ार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि विशाल ने ये गाना करीब नौ साल पहले रिकॉर्ड कर लिया था लेकिन उसे इस्तेमाल करने का कभी अवसर नहीं मिला क्योंकि विशाल पहली बार परदे पर रोमांस के सौन्दर्य को दिखाने जा रहे हैं। विशाल के मुताबिक गुलज़ार ने इस फिल्म को लेकर हमेशा से उन पर इस बात का दबाव बनाये रखा कि चाहे और कोई भी फिल्म को ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाय लेकिन रंगून की कहानी को नहीं। वैसे कंगना रनौत पर फिल्माए गए इस गाने की अलग ही कहानी है।
सैफ या शाहिद, किसकी मूछों ने किया कंगना को परेशान
पहले तो गाना नौ साल तक डिब्बे में बंद रहा और फिर जब शूट होने के लिए निकला तो वो ट्रेन ही धोखा देने वाली थी जिस पर बैठ कर जूलिया यानि कंगना टिप्पा के साथ छइयां छइयां कर रही हैं। इस गाने को कोरियोग्राफ करने वाली फरहा खान और विशाल ने बताया है कि इस गाने का बैकग्राउंड ये था कि जूलिया अपनी टोली के साथ सीमा पर तैनात जवानों के मनोरंजन के लिए एक ट्रेन पर बैठ कर मुंबई से नार्थ ईस्ट जाती है। ऑथेंटिक लगने के लिए 40 के दशक की एक ट्रेन की जरुरत थी। असम रेलवे ने परमिशन दी तो आर्ट डिपार्मेंट ने काम शुरू किया। लेकिन ट्रेन बनाते समय वो दोनों तरफ से कुछ ज़्यादा ही चौड़ी हो गई जिससे उसके सिग्नल से टकराने का ख़तरा था।
लव और रिलेशनशिप पर बोलीं कंगना, वुमंस को दिया यह सजेशन
चार दिनों की कड़ी मेहनत के बाद रेलवे के स्टॉफ की मदद से ट्रेन को पटरी पर दौड़ाया गया। इस गाने के लिए रोज़ सिर्फ 30 से 40 मिनिट की ही शूटिंग हो पाती थी ताकि बाकी ट्रेनों और यात्रियों को परेशानी न हो। शूट के लिए दो अलग बोगियां रखी गई थी जिसमें से एक पर कलाकार और दूसरे पर क्रू मेंबर बैठते थे।
रंगून है इतनी नशीली, इसीलिए तो सेंसर को उठाना पड़ा ये कदम
विशाल भारद्वाज की दूसरे विश्व युद्ध के दौरान प्यार की इस कहानी में सैफ अली खान , कंगना रनौत और शाहिद कपूर काम कर रहे हैं। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।