Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kung Fu Yoga के बाद जानिए सोनू सूद कैसे हो गए हैं Raees

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 11:51 AM (IST)

    बताते चलें कि सोनू ने शाह रूख़ के साथ हैप्पी न्यू ईयर में काम किया है। शाह रूख़ से पहले सलमान ख़ान भी कुंग फू योगा को प्रमोट कर चुके हैं।

    Kung Fu Yoga के बाद जानिए सोनू सूद कैसे हो गए हैं Raees

    मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म रईस बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी चल रही है। फ़िल्म ने क़रीब 130 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि फ़िल्म शाह रूख़ की अच्छी चल रही है, पर रईस महसूस कर रहे हैं सोनू सूद, जिनकी कुंग फू योगा हाल ही में रिलीज़ हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोनू ने ट्वीटर पर अपनी फ़िल्म को प्रमोट करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उनके और जेकी चेन के एक्शन को देखने की अपील की गई थी। इस ट्वीट को शाह रूख़ ने शेयर करते हुए लिखा- इसे अबराम के साथ देखूंगा, जब वो अपने ट्रेवल से वापस आ जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के रोल में श्रद्धा को पहचान नहीं पाएंगे

    शाह रूख़ के इस ट्वीट ने सोनू को ख़ुश कर दिया। ख़ासकर अबराम की वजह से सोनू ज़्यादा एक्साइटेड हो गए और शाह रूख़ को जवाब दिया कि उनकी विशेज से वो ख़ुद को रईस महसूस कर रहे हैं। शाह रूख़ ने अबराम को नन्हा रॉकस्टार बताते हुए कहा कि वो अबराम को कुंग फू योगा दिखाने के लिए बेक़रार हैं।

    इसे भी पढ़ें- कटरीना कैफ़ ने ऐसा क्या किया, कि Invisible हो जाना चाहते हैं अनुराग बसु

    बताते चलें कि सोनू ने शाह रूख़ के साथ हैप्पी न्यू ईयर में काम किया है। शाह रूख़ से पहले सलमान ख़ान भी कुंग फू योगा को प्रमोट कर चुके हैं। सलमान ने जैकी चेन की मुंबई यात्रा के दौरान जैकी चेन के साथ वीडियो मैसेज के ज़रिए कुंग फू योगा को प्रमोट किया था।