Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी ओम जी के कमेंट से भड़के रोहन के पिता, सलमान से की ये मांग!

    रोहन के पापा ने इस पर काफी रिएक्ट किया है। उन्होंने साफ़ बोला है, कि यह अब बहुत ग़लत हो रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Sun, 27 Nov 2016 11:58 AM (IST)

    मुंबई। 'बिग बॉस' के घर में स्वामी ओम जी ने रोहन मेहरा पर कुछ ऐसे कमेंट कर दिए हैं, जो काफी पर्सनल हैं। इसको लेकर रोहन के पिता ने कड़ा एतराज़ जताया है।

    इन दिनों रोहन मेहरा की तूती बोल रही है, क्योंकि उन्होंने लगातार दूसरा दफ़ा कैप्टेंसी जीत ली है, मगर कुछ लोगों को उनका काम बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा और उनमें से एक हैं स्वामी ओम जी। गोल्ड टास्क में ख़राब परफॉर्मेंस के लिए ज़िम्मेदार मानते हुए बिग बॉस के आदेश पर जब रोहन ने स्वामी ओम जी को सज़ा सुनाई तो स्वामी ने उनके बारे में काफी तीखे कमेंट किए। स्वामी ने रोहन को असंस्कारी कहने के साथ उनके डीएनए पर भी कमेंट किया था। स्वामी के इस कमेंट का घर अंदर और बाहर विरोध हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी ओम जी का घर में उत्पात, कहा- रोहन का डीएनए ख़राब

    रोहन के पापा रविंदर मेहरा ने इस पर काफी रिएक्ट किया है। उन्होंने साफ़ बोला है, कि यह अब बहुत ग़लत हो रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। लोगों को किसी के घर या खानदान पर नहीं जाना चहिए और बिग बॉस में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। स्वामी ओम अपनी हद को पार कर रहे हैं। रोहन के पिता ने कहा है कि सलमान ख़ान उन्हें इस बात को लेकर ज़रूर समझायेंगे।

    डिस्को संगीत के इस 'किंग' को है 'सोने' से है बहुत प्यार, आज है बर्थडे

    बिग बॉस के घर में बंद स्वामी ओम जी के ख़िलाफ़ ग़ैरजमानती वारंट

    रोहन के बारे में उनके पिता ने कहा है कि रोहन सेंसिबल लड़का है और वह बेवजह किसी को परेशान नहीं करेगा। ऐसे में स्वामी जी को लेकर सलमान का टेक क्या होता है, यह इस हफ्ते देखना दिलचस्प होगा।

    बिग बी की अपने पिता के साथ कुछ दुर्लभ तस्वीरें