Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस' के घर में बंद स्वामी ओम जी के ख़िलाफ़ ग़ैरजमानती वारंट

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2016 02:49 PM (IST)

    अब देखना ये है कि इस नई मुश्किल से बचने के लिए स्वामी ओम जी क्या तरीक़ा अपनाते हैं या अदालत में पेश होने के लिए बिग बॉस के घर से बाहर निकलते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बिग बॉस 10 के घर में स्वामी ओम जी जमकर हंगामा मचाए हुए हैं। घर के सदस्यों से उनकी फाइट अक्सर देखने को मिलती है, मगर अब घर के बाहर स्वामी जी की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। उनके ख़िलाफ़ दिल्ली की एक अदालत ने ग़ैरजमानती वारंट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला 2008 का है, जब स्वामी ओम जी यानि विनोदानंद झा के ख़िलाफ़ उनके छोटे भाई प्रमोद झा ने उन पर तीन व्यक्तियों के साथ साइकिल की दुकान के ताले तोड़कर 11 साइकिलें, महंगे पार्ट्स और दूसरे काग़ज़ात चुराने का आरोप लगाया था। स्वामी के ख़िलाफ दूसरे मामलों में आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज़ हैं। चोरी के मामले में अदालत में हाज़िर ना होने पर दिल्ली की कोर्ट ने गिरफ़्तारी के लिए ग़ैरजमानती वारंट जारी किया है। स्वामी को 3 दिसंबर को अदालत में पेश होना है।

    मोनालिसा पर बरसीं मनु की लिव-इन पार्टनर, इस हद तक करती हैं नफ़रत

    स्वामी ओम की तरफ से 8 नवंबर को अदालत में एपीयर होने से छूट के लिए एक एप्लीकेशन दी गई थी, जिसके बाद उन्हें व्यक्तिगत हाज़िरी से छूट मिल गई थी, लेकिन अगली तारीख़ 21 नवंबर को अदालत में पेश होना था, मगर बिग बॉस के अंदर होने की वजह से स्वामी ओम जी इस तारीख़ को मिस कर गए।

    बिग बॉस के घर में प्रियंका जग्गा समेत होगी 4 की वाइल्ड कार्ड एंट्री

    अब देखना ये है कि इस नई मुश्किल से बचने के लिए स्वामी ओम जी क्या तरीक़ा अपनाते हैं या अदालत में पेश होने के लिए बिग बॉस के घर से बाहर निकलते हैं।