Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट के मामले में 'रोबोट 2' तोडे़गी 'बाहुबली' का रिकार्ड

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2016 11:51 AM (IST)

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की दमदार जोड़ी के साथ बजट के मामले में 'रोबेट 2' तोड़ेगी 'बाहुबली' का रिकार्ड। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में लगभग 350 से लेकर 400 करोड़ रुपऐ खर्च हो सकते हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म साबित होने वाली है 'रोबोट 2'। कहा जा रहा है कि अभी काम शुरू करते वक्त ही इसका बजट 350 करोड़ रुपए रखा गया है। यह बजट वक्त के साथ बढ़ भी सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपाशा ने ब्वॉयफ्रेंड करण को दिया खूबसूरत बर्थडे सरप्राइज, देखें तस्वीरे

    आपको बता दें कि 'बाहुबली' को अभी तक की सबसे महंगी फिल्म माना जाता है। इसके दोनों भाग 350 करोड़ रुपए में बने हैं। दूसरे भाग पर अभी काम जारी है। इस लिहाज से 'रोबोट 2' तो इससे दोगुनी लागत वाली हुई क्योंकि अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि फिल्म में लगभग 350 से लेकर 400 करोड़ रुपऐ खर्च हो सकते हैं।

    रजनीकांत, निर्देशक एस.शंकर और अक्षय कुमार की फीस में ही 150 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है। शंकर को इंडस्ट्री का महंगा निर्देशक माना जाता है। उन्होंने फिल्म के लिए भव्य क्लाइमेक्स की योजना बनाई है, जिसकी शूटिंग का काम दिल्ली में किया जाएगा वो भी मई, जून की तपती गर्मी में।

    कपिल शर्मा के नए शो में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे सभी किरदार!

    'रोबोट 2' हिंदी और तमिल दो भाषाओं में रिलीज की जाएगी। जिससे इसका बाजार बढ़ने की पूरी उम्मीद है। विदेशी बाजार से होने वाली बड़ी कमाई को ध्यान में रखकर ही निर्माता खुले हाथ से पैसे खर्च करने के लिए तैयार हो पाए हैं।