Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितेश-जेनेलिया ने दूसरे बेटे का रखा यह नाम, जो है बहुत ही प्‍यारा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2016 05:07 PM (IST)

    रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के पहले बेटे का नाम रियान है और दूसरे बेटे का जो उन्‍होंने नाम रखा है, वो भी बहुत प्‍यारा है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले हफ्ते रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को दूसरा बेटा हुआ था और अब उन्होंने उसका नामकरण कर दिया है। दोनों के पहले बेटे का नाम है रियान, जबकि दूसरे बेटे का नाम उन्होंने राहिल रखा है और यह दोनों ही नाम बहुत प्यारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के नन्हे भांजे ने की पार्टी, ये क्यूट तस्वीरें आईं सामने

    रितेश ने ट्विटर के जरिए पूरी दुनिया को अपने दूसरे बेटे के नाम से परिचय कराया है। उन्होंने राहिल को यंगेस्ट देशमुख कहा है। यहूदी भाषा में राहिल का नाम 'innocent' होता

    पहली बार सुजैन ने खोला मुंह, सामने आया रितिक से तलाक का कारण

    रितेश को इन दिनों दोगुनी खुशियां मिली हैं। एक तो उनके दूसरे बेटे के आने की और दूसरी उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'हाउसफुल 3' के जबरदस्त हिट होने की। वैसे इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडिस, लीजा हेडन और नरगिस फाखरी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

    इस उम्र में संजय दत्त ने आलिया भट्ट के साथ ऐसी हरकतों से किया तौबा