सलमान के नन्हे भांजे ने की पार्टी, ये क्यूट तस्वीरें आईं सामने
सलमान खान का नन्हा भांजा आहिल रात में पार्टी करता नजर आया है। अर्पिता खान ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। सलमान खान का नन्हा भांजा आहिल सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो चुका है। सलमान की बहन अर्पिता खान ने हाल ही में आहिल को जन्म दिया था। तब से यह खान परिवार का चहेता बना हुआ है। वहीं अभी यह दो महीने का भी नहीं हुअा कि पार्टी भी करने लगा है। अगर यकीन नहीं होता तो अर्पिता खान द्वारा पोस्ट की गईं इन तस्वीरों पर गौर फरमा लीजिए, जो आहिल के फर्स्ट बेबी स्लंबर पार्टी की हैं।
पहली बार सुजैन ने खोला मुंह, सामने आया रितिक से तलाक का कारण
इन तस्वीरों पर आहिल अपनी एक दीदी के साथ नजर आ रहा है और मस्ती के मूड में दिख रहा है। आहिल की क्यूटनेस देख कोई भी फिदा हो सकता है।
इस उम्र में संजय दत्त ने आलिया भट्ट के साथ ऐसी हरकतों से किया तौबा
इससे पहले अर्पिता ने एरोप्लेन से एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो आहिल के साथ नजर आ रही थीं। यानि इस नन्हे जनाब को घूमने का भी खूब मौका मिल रहा है। अर्पिता ने कुछ दिनों पहले सलमान खान के साथ भी आहिल की बहुत प्यरी तस्वीरें शेयर की थीं। अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।