Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस उम्र में संजय दत्‍त ने आलिया भट्ट के साथ ऐसी हरकतों से किया तौबा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2016 03:13 PM (IST)

    जेल से रिहा हो चुके संजय दत्‍त बॉलीवुड में वापसी की जोरदार तैयारी कर रहे हैं, मगर इसके चक्‍कर में आलिया भट्ट के साथ इस तरह की हरकतें नहीं करेंगे।

    मुंबई, एएनआई। ऐसे समय में जहां शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार खुद से आधी से भी कम उम्र की हीरोइनोंं के साथ बिना किसी हिचक के रोमांस करते नजर आ रहे हैं, वहीं लगता है बॉलीवुड में कमबैैक की तैयारी कर रहे संजय दत्त ने इस तरह की हरकतों से खुद को दूर ही रहने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्लील कमेंट पर नेहा धूपिया ने बिकनी में फोटो पोस्ट कर दिया यह करारा जवाब

    संजय का कहना है कि अब वो ऐसी फिल्में करेंगे, जो उनकी उम्र के हिसाब से होंगी। यानि मिस-मैच का सवाल ही हीं उठेगा। दरअसल, जब संजय से उनकी आने वाली फिल्म के बारे में सवाल पूछा गया जिसमें उनकी एक बेटी भी होगी तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मुझसे यह उम्मीद ना करें कि मैं पेड़ के इर्द-गिर्द आलिया भट्ट के साथ रोमांस करूंगा। मैं ऐसी फिल्में करूंगा, जो मेरी उम्र को ज्यादा सूट करती हों और यह सही भी है। मेरी फिल्म में एक्शन और कॉमेडी भी होगा और हां मैं एक बेटी के साथ भी नजर आउंगा।'

    'तुम बिन' की खूबसूरत हीरोइन अब दिखने लगी हैं ऐसी

    सलमान खान की ऐश्वर्या बन सकती हैं ये, मिल चुकी हैं उनके पिता से!

    वहीं जब संजय से उनकी बायोपिक के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ उन पर आधारित होगी और किसी को डरने की जरूरत नहीं कि इस फिल्म से उनका कोई राज खुल जाएगा। दरअसल, चर्चा है कि संजय के बायोपिक से माधुरी दीक्षित को डर लग रहा है, क्योंकि एक समय में दोनों का प्यार खूब परवान चढ़ा था। वहीं आपको यह भी बता दें कि गौरी शिंदे की फिल्म में शाहरुख खान के साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं। हो सकता है संजय का इशारा इनकी तरफ ही था।

    अक्षय कुमार को अपने करियर में देखने पड़े थे ये बुरे दिन भी