Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार को अपने करियर में देखने पड़े थे ये बुरे दिन भी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2016 10:30 AM (IST)

    'हाउसफुल 3' की सक्‍सेस पार्टी में अक्षय कुमार ने अपने उस बुरे वक्‍त को याद करते हुए कुछ ऐसा बताया जिस पर शायद आपको यकीन ना हो।

    मुंबई, पीटीआई। अक्षय कुमार हमेशा से ऐसे अभिनेता में शुमार रहे हैं, जिनका नंबर वन की दौड़ से कभी कोई वास्ता नहीं रहा। बस उन्हें अपने काम से मतलब रहा और दर्शक उन्हें ऐसे ही हाथों-हाथ लेते रहे। मगर एक समय ऐसा भी था, जब लोग उनकी परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें 'फर्नीचर' बुलाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की एक दिन की फीस जान उड़ जाएंगे होश

    दरअसल, हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'हाउसफ़ुल 3' की सक्सेस पार्टी के दौरान जब अक्षय पूछा गया कि वो गंभीर भूमिकाओं और कॉमेडी में कैसे तालमेल बैठा लेते हैं तो उनका जवाब था, ' मुझे स्क्रिप्ट पसंद आता है तो मैं तैयार हो जाता हूं। कोई भी इसे कर सकता है। जब मैं इंडस्ट्री में आया था तो लोग मुझे फ़र्नीचर कहते थे। इसलिए अगर मैं कर सकता हूं तो कोई भी कर सकता है।'

    सलमान खान की ऐश्वर्या बन सकती हैं ये, मिल चुकी हैं उनके पिता से!

    आपको बता दें कि अक्षय की 'हाउसफुल 3' से पहले रिलीज हुई फिल्म 'एयरलिफ्ट' 100 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में कामयाब रही थी और अब यह फिल्म में इस लक्ष्य के बिल्कुल करीब आ गई है। अब अक्षय की अगली फिल्म 'रुस्तम' है और उन्में उम्मीद है कि इस फिल्म से वो बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक जमाने में कामयाब रहेंगे। आपको यह भी बताना चाहेंगे कि अक्षय काफी संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं। पहले वो होटलों में काम करते थे, मगर किस्मत में तो सितारा बनकर चमकना लिखा था।

    'तुम बिन' की खूबसूरत हीरोइन सालों बाद अब दिखने लगी हैं ऐसी