Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद सुलझा, रवीना टंडन की 'मातृ' तय तारीख़ पर होगी रिलीज़

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 11:42 AM (IST)

    मातृ में रवीना एक ऐसी मां के रोल में हैं, जिसकी बेटी का रेप कर दिया जाता है और वो उसे इंसाफ़ दिलाने के लिए सिस्टम और सोसाइटी से लड़ती हैं।

    विवाद सुलझा, रवीना टंडन की 'मातृ' तय तारीख़ पर होगी रिलीज़

    मुंंबई। रवीना टंडन की फ़िल्म 'मातृ- द मदर' का विवाद सुलझ गया है और फ़िल्म तय तारीख़ यान 21 अप्रैल को ही रिलीज़ होगी। ये जानकारी ख़ुद रवीना टंडन ने मीडिया को दी है।

    'मातृ- द मदर' के प्रोड्यूसर अंजुम रिज़वी से जुड़े एक विवाद के चलते 'मातृ' की रिलीज़ ख़तरे में पड़ गई थी, गमर अब ये मामला सुलझ गया है। रवीना ने मीडिया से बात करते हुए बताया- ''केस सुलझा लिया गया है और हमें एनओसी मिल गई है। अब फ़िल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी। किसी दूसरे मुद्दों को लेकर चल रहीं अफ़वाहें फ़र्ज़ी हैं। हमारे आगे बढ़ने में अब कोई बाधा नहीं है।'' रवीना मंगलवार सुबह एक एनजीओ के प्रमोशनल कार्यक्रम She Is Ambassador Program में शरीक हुई थीं। एनजीओ लड़िकयों के कल्याण के लिए काम करती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: पुरानी बेगम जान से मिलीं नई बेगम जान, तस्वीरों में देखिए मीठी सी मुलाक़ात

    रवीना ने इस प्रोग्राम की शॉर्ट फ़िल्म को अपनी आवाज़ भी दी है। रवीना ने कहा- ''मेरी मां ने मुझे इस तरह की परवरिश दी है कि मेरे अंदर छोटों के लिए करूणा है। जब मैं 11 साल की थी तो एक बच्चे को कीचड़ में से निकाला था। यही वजह है कि मैंने एनजीओ प्रोजेक्ट्स से जुड़ना शुरू किया।'' 

    ये भी पढ़ें: रेड हॉट तो लग रही हैं शिल्पा शेट्टी, मगर इश आउटफिट ने उन्हें किया ख़ूब परेशान

    मातृ में रवीना एक ऐसी मां के रोल में हैं, जिसकी बेटी का रेप कर दिया जाता है और वो उसे इंसाफ़ दिलाने के लिए सिस्टम और सोसाइटी से लड़ती हैं। फ़िल्म में स्लमडॉग मिलियनेरे फेम मधुर मित्तल विलेन के किरदार में हैं। फ़िल्म को अस्तर सईद ने डायरेक्ट किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner