Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics: रेड हॉट तो लग रही है शिल्पा शेट्टी पर इस ऑउटफिट ने किया उन्हें खूब परेशान

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 04:39 PM (IST)

    कभी यहां तो कभी वहां से उनका यह खुबसूरत टॉप उन्हें लगतार परेशान करता रहा।

    Pics: रेड हॉट तो लग रही है शिल्पा शेट्टी पर इस ऑउटफिट ने किया उन्हें खूब परेशान

    मुंबई। शिल्पा शेट्टी जहां भी जाती है वहां अपनी अदाओं का जलवा जम कर बिखेरती है। हाल ही में उन्हें मुंबई में हो रहे एक इवेंट पर स्पॉट किया गया जहां शिल्पा लग रहीं थी रेड हॉट! संजना बत्रा द्वारा सजी-धजी शिल्पा इवेंट पर पहुंच तो गई मगर उनके ऑउटफिट ने कर दिया उन्हे शर्मिंदा!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई मिसेस कुंद्रा! इस इवेंट से सामने ऐया कुछ तस्वीरों में शिल्पा लगातार अपने इस रेड सिल्की टॉप को संभालते हुए दिखाई दी। कभी यहां तो कभी वहां से उनका यह खुबसूरत टॉप उन्हें लगतार परेशान करता रहा।

    ये भी पढ़ें- नच बलिये के मंच पर खूब रंग जमाया सोनाक्षी सिन्हा और रितिक रोशन ने, देखें तस्वीरें

    रेड सिल्की टॉप के सतह शिल्पा ने बॉडी फिट ब्लू डेनिम पहनी थी और गले में थ्री-लेयर्स गोल्डन चेन। पैरों में कॉपर हील्स वाले पंप्स भी शिल्पा के इस लुक को दे रहे थे कॉम्प्लीमेंट। मगर, अनकम्फर्टेबल शिल्पा को खूब परेशान किया उनके इस रेड हॉट ऑउटफिट ने, देखिये तस्वीरें-

    comedy show banner
    comedy show banner