रवीना को मिलने वाला है अवॉर्ड, 21 की उम्र में दो लड़कियों को लिया था गोद
रवीना टंडन जब 21 साल की थीं, तब उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया था। उनके अपने दो बच्चे भी हैं। ऐसे में मॉम रवीना को खास अवॉर्ड मिलने वाला है।
मुंबई। रवीना टंडन के लिए नया साल नया अवॉर्ड लेकर आया है। जी हां, दरअसल इस बार एनिमेटेड छोटा भीम से माइटी मॉम अवॉर्ड उन्हें ही मिलने वाला है। जबकि पिछले साल यह अवॉर्ड काजोल को मिला था। रवीना को बुधवार को एक इवेंट में इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
पता है कौन बनने वाला है 'मिस्टर इंडिया 2' का हीरो?
21 साल की उम्र में जब रवीना अपने करियर के सुनहरे दौर से गुजर रही थीं, तब उन्होंने दो लड़कियों छाया और पूजा को गोद लिया था। रवीना के खुद के भी दो बच्चे रशा और रणबीर हैं। रवीना 'छोटा भीम' को सुपरस्टार मानती हैं और वो चाहती हैं कि बॉलीवुड बच्चों पर और भी ज्यादा फिल्में बनाए।
Birthday Special : और रणबीर को छोड़ रणवीर के पास चली गईं दीपिका
आपको बता दें कि रवीना 2003 से 2005 तक चिल्ड्रेन्स फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन रही थीं। वो अपने सोशल सर्कल के बच्चों के साथ आने वाली फिल्म 'छोटा भीम हिमालयन एडवेंचर' की स्क्रीनिंग में भी शामिल होने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।