Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट के साथ फ़िल्म मिलने पर Gully Boy की ख़ुशी इस वीडियो में देखिए

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 09 Feb 2017 12:00 PM (IST)

    रणवीर तो आलिया भट्ट से एक कमर्शियल में सिर्फ़ डिस्टकाउंट मांगते नज़र आते हैं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री ज़ोया को इतनी पसंद आई कि उन्हें पूरी फ़िल्म ही दे दी।

    आलिया भट्ट के साथ फ़िल्म मिलने पर Gully Boy की ख़ुशी इस वीडियो में देखिए

    मुंबई। रणवीर सिंह ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म गली ब्वॉय में पहली बार आलिया भट्ट के साथ काम कर रही हैं। वैसे तो ये ख़बर पहले ही बाहर आ चुकी है, मगर रणवीर ने ख़ुद इसका एलान कुछ इस अंदाज़ में किया कि आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतरीन एक्टर होने के अलावा रणवीर बॉलीवुड में अपने ख़ास अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। मौक़ा कोई भी हो, सामने कोई भी हो। रणवीर ख़ुद ख़ुद को इस तरह पेश करते हैं कि आपका मूड फ्रेश हो जाएगा। अब देखिए इस वीडियो को, जो उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया है। इस वीडियो में रणवीर ने आलिया के साथ काम करने की ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एप की मदद से बनाए इस वीडियो में रणवीर बिल्कुल डिफ़रेंट गेटअप में दिख रहे हैं और उसी गेटअप के हिसाब से उन्होंने अपना एक्सेंट भी चेंज किया है। रणवीर ने इसके साथ लिखा है- हर कोई आलिया को प्यार करता है। Looking Faarward (Forward).

    इसे भी पढ़ें- बाहुबली 2 के बाद तैयार हो जाइए डायरेक्टर राजामौली के इस करिश्मे के लिए

    ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म गली ब्वॉय की कहानी मुंबई की चॉल्स में रहने वाले स्ट्रीट रैपर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। फ़िल्म को फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फ़िल्म में रणवीर और आलिया पहली बार साथ रहे हैं, लेकिन एक ट्रैवल वेबसाइट के कमर्शियल्स में इनकी केमिस्ट्री आप देख चुके होंगे।

    इसे भी पढ़ें- आज दूल्हा बनेंगे नील नितिन मुकेश, देखिए मेहंदी की तस्वीरें

    रणवीर तो आलिया भट्ट से एक कमर्शियल में सिर्फ़ डिस्टकाउंट मांगते नज़र आते हैं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री ज़ोया को इतनी पसंद आई कि उन्हें पूरी फ़िल्म ही दे दी। वैसे पिछले साल इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान के होने की की ख़बरें भी आई थीं, जिनका बाद में अमृता ने खंडन किया था।

    इसे भी पढ़ें- अयान मुखर्जी की फ़िल्म ड्रैगन में रणबीर कपूर के रोल पर बड़ा खुलासा