Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयान मुखर्जी की फ़िल्म Dragon में रणबीर कपूर के रोल पर बड़ा खुलासा

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 07:11 PM (IST)

    अयान ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू रणबीर के साथ वेक अप सिड से किया था और उसके बाद दोनों ने ये जवानी है दीवानी जैसी कामयाब फ़िल्म दी है।

    अयान मुखर्जी की फ़िल्म Dragon में रणबीर कपूर के रोल पर बड़ा खुलासा

    मुंबई। अयान मुखर्जी की फ़िल्म में रणबीर कपूर के रोल पर बड़ा खुलासा हुआ है। इस फ़िल्म में रणबीर ऐसे शख़्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसके पास आग को कंट्रोल करने की सुपर पॉवर है।

    फ़िल्म में आलिया भट्ट पहली बार रणबीर के साथ फ़ीमेल लीड रोल में होंगी। ख़बरें ये भी आई थीं कि फ़िल्म का टाइटल ड्रैगन होगा। रणबीर के किरदार के बारे में जानकारी देते हुए अयान ने पीटीआई से कहा- मैंने अभी तक टाइटल लॉक नहीं किया है। ड्रैगन अस्थायी टाइटल है। इसको ड्रैगन इसलिए कहा गया है क्योंकि फ़िल्म में लड़के के कनेक्शन आग से है। यही उसकी ताक़त है। आग के साथ उसका जादुई रिश्ता है। ड्रैगन शब्द में मुझे कुछ अच्छा लगता है। रणबीर फ़िल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- कंगना रनौत की नज़र में ये ख़ान हैं उनसे भी बेहतरीन एक्टर

    अयान ने आगे बताया कि फ़िल्म में रणबीर काफी कुछ करने वाले हैं। एक्शन, डांस भी रणबीर के हिस्से में आएंगे। अयान ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू रणबीर के साथ वेक अप सिड से किया था और उसके बाद दोनों ने ये जवानी है दीवानी जैसी कामयाब फ़िल्म दी है।

    इसे भी पढ़ें- अनुष्का के साथ रणवीर सिंह ने किया था डेब्यू, अब कहते हैं भूतनी

    रणबीर फिलहाल संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी होम प्रोडक्शन फ़िल्म जग्गा जासूस भी इसी साल रिलीज़ हो रही है।